Gemini Ganesan: रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे जेमिनी गणेशन, इस वजह से नहीं निभाया बेटी रेखा से रिश्ता
तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अभिनेता ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जेमिनी गणेशन तमिल सिनेमा के सबसे बड़े तीन नामों में से एक थे। अभिनेता अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर थे। फिल्मों के अलावा जेमिनी गणेशन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे थे। 17 नवंबर 1920 को जन्मे जेमिनी गणेशन का आज जन्मदिवस है। ऐसे में आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाने जाते थे
17 नवंबर 1920 को जेमिनी गणेशन का जन्म तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टई में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1947 में फिल्म ‘मिस मालिनी’ से की थी, लेकिन पहचान उन्हें 1953 में ‘थाई उलम’ में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद ही मिली। इसके बाद 1954 में ‘मनम पोला मंगलम’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें स्टार का दर्जा मिला। वहीं, उन्हें तमिल सिनेमा का किंग ऑफ रोमांस (कादल मन्नान) कहा जाता था। आखिरी बार वह 1996 में फिल्म ‘अव्वई शनमुगी’ में नजर आए थे।
टूट गया डॉक्टर बनने का सपना
जेमिनी गणेशन को हमेशा से डॉक्टर बनना था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 1940 में जेमिनी त्रिची में टी. आर. अलामेलु को देखने गए थे, जहां अलामेलु के पिता ने कहा था कि वह विवाह के लिए हां कर दें और उसके बाद वो उन्हें डॉक्टर का एक पद दिलवा देंगे। गणेशन सहमत हो गए और 1940 में 19 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद अलामेलु के पिता और बहन का निधन हो गया, जिसके बाद सब कुछ बदला और वह नौकरी की तलाश में जुट गए। 1947 में उन्होंने जेमिनी स्टूडियोज में एक प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया, जहां से ‘जेमिनी’ उनके नाम के साथ जुड़ गया। आठ बच्चों के हैं पिता
जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी अलामेलु से उन्हें चार बेटियां हैं। इसके बाद वह पुष्पावल्ली के साथ थे, जिससे उन्हें दो बेटियां बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और राधा हुईं। हालांकि जिस समय रेखा का जन्म हुआ, उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी। इसके बाद अभिनेता ने सावित्री से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। 1998 में उन्होंने जुलियाना एंड्रयू से शादी की थी, जिनके लिए कहा जाता था कि वह अभिनेता से 36 साल छोटी थीं।
रेखा के साथ नहीं निभाया रिश्ता
जेमिनी गणेशन के बारे में कहा जाता है कि जब रेखा का जन्म हुआ, तो उन्होंने पुष्पावल्ली से शादी नहीं की थी। पुष्पावल्ली भी अभिनेत्री थीं और उन्होंने तेलुगू व तमिल फिल्मों में काम किया था। फिल्म के दौरान ही वह जेमिनी से मिली और उन्हें प्यार हो गया, लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई। ऐसे में रेखा का बचपन काफी संघर्षों भरा रहा और उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वहीं, जेमिनी रेखा को अपना नहीं मानते थे और उन्होंने कभी अपना नाम नहीं दिया। रेखा भी अपने पिता को पसंद नहीं करती थीं और वो 22 मार्च 2005 में उनका निधन होने के बाद अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंची थी। हालांकि सभी भाई-बहनों में काफी प्यार है।
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/delhi-ncr/shraddha-murder-case-aftab-wanted-to-get-rid-of-shraddha-had-eaten-food-sitting-near-dead-body-after-murder?src=aamnesaamne&position=2