इस फिल्म को हो गये हैं 37 साल: पहली बार सनी देओल-डिंपल ने किया था साथ काम, अफेयर की भी उड़ी थी अफवाह
बॉलीवुड फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ को 37 साल हो गये हैं। यह फिल्म 17 नवंबर 1984 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद ही सनी और डिंपल के अफेयर की अफवाह भी उड़ी थी।
बॉलीवुड फिल्म ‘मंजिल मंजिल’ को 37 साल हो गये हैं। यह फिल्म 17 नवंबर 1984 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद ही सनी और डिंपल के अफेयर की अफवाह भी उड़ी थी। फिल्म में सनी देओल और डिंपल के साथ ही डैनी डेंजोगप्पा, प्रेम चोपड़ा, कुलभूषण खरबंदा और आशा पारेख ने भी अभिनय किया था। इस फिल्म को नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था।
11 साल बाद इस फिल्म से डिंपल ने की थी पर्दे पर वापसी
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने इस फिल्म के जरिए ही पूरे 11 साल बाद पर्दे पर लीड एक्ट्रेस के तौर पर वापसी की थी। फिल्म में उनकी और सनी देओल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर की अफवाहें आने लगी थी। इंडस्ट्री में दोनों की नजदियों की चर्चा होने लगी थी। दरअसल, यह वह वक्त था जब सनी देओल का अमृता सिंह से ब्रेकअप हुआ था और डिंपल कपाड़िया की भी राजेश खन्ना से नहीं बन रही थी।
ऐसे में दोनों का ही हाल एक जैसा था। बताया जाता है कि इस फिल्म के नासिर हुसैन की पहली पसंद ऋषि कपूर थे, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था और तब जाकर सनी देओल को यह फिल्म ऑफर हुई। वहीं, डिंपल कपाड़िया के फिर से पर्दे पर वापसी की ख्वाहिश को इस फिल्म ने पूरा किया था।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/film-manzil-manzil-completed-37-years-dimple-kapadia-and-sunny-deol-worked-together-fist-time-in-this-film?src=story-related-auto