Bollywood: जब अजीब वजहों से इन सितारों पर दर्ज हुए केस, किसी को ऑनस्क्रीन किस तो किसी को आंख मटकाना पड़ा भारी
बॉलीवुड सितारे हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में बने ही रहते हैं, इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी की कुछ चीजों को लेकर भी सुर्खियों में आ जाते हैं। जहां सितारों की पॉपुलैरिटी की वजह से उनके लाखों चाहने वाले हैं तो वहीं यही लोकप्रियता कई बार उनपर भारी पड़ जाती है, क्योंकि सितारे पर्दे पर सिर्फ नायक या नायिका नहीं होते ये अपनी हर बात और यहां तक कि हाव भाव से भी एक बड़े जन समूह को प्रभावित करते हैं। ऐसे में जब सितारे छोटी से छोटी कोई गलती भी कर देते हैं तो कई बार उनपर भारी पड़ जाती है। ऐसे ही कुछ सितारे हैं जिन्हें अजीब वजहों के चलते कानूनी केस का सामना करना पड़ा।
आमिर खान
साल 2014 में आई फिल्म पीके को जबरदस्त सफलता मिली थी। हालांकि इसे लेकर काफी सवाल भी उठाए जाते रहे हैं। पीके में अभिनेता आमिर खान ने एक एलियन का किरदार अदा किया था, जिसे इस दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिल्म में दिल्ली पुलिसकर्मियों का जिक्र करते हुए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल किया गया था। जानकारी के मुताबिक इसके इसके बाद अभिनेता के खिलाफ शिकायत केस दर्ज करवाई गई थी।
अमिताभ बच्चन
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का वैसे तो विवादों से नाता काफी कम रहा है लेकिन एक बार उनके खिलाफी भी शिकायत दर्ज करवा दी गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी पर आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रगान को 52 सेकेंड की बजाए उससे ज्यादा समय में पूरा किया था।
ऐश्वर्या राय
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी किसी न किसी बात को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार अदा किए हैं। फिल्म ‘धूम 2’ में एक्ट्रेस ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आई थीं और इसमें उनका किरदार काफी बोल्ड था। फिल्म में ऐश्वर्या का एक किसिंग सीन भी था और इसी को लेकर उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा गया था।
प्रिया प्रकाश वारियर
अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर तो हर किसी को याद होंगी। जिनका साल 2018 में एक आंख मटकाने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था और वह अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। इसी के चलते उनके खिलाफ यह कहते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि कोर्ट ने ये मामला रद्द कर दिया था।
ट्विंकल खन्ना
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं लेकिन एक बार दोनों पब्लिक प्लेस पर ऐसी गलती कर बैठे कि उन्हें यह भारी पड़ गई थी। दरअसल अक्षय कुमार ने एक बार रैंप वॉक करने के दौरान ट्विंकल के पास जाकर उनसे अपनी जींस का बटन खुलवाया था और इसी क चलते दोनों को खूब ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। यह वाकया साल 2009 में लैक्मे फैशन वीक के दौरान का था। इसके बाद ट्विंकल खन्ना पर सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करने के आरोप में केस दर्ज करवाया गया था
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/thses-bollywood-celebs-faced-legal-battle-for-strange-reasons-aamir-khan-to-twinkle-khanna?pageId=6