80 साल-80 खबरें: 70 के दशक के हिट मशीन थे अमिताभ बच्चन, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बने बॉलीवुड के शहंशाह

amitabh-bachchan_1665462413

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ‘सात हिंदुस्तानी’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म सफल नहीं रही। इसके बाद उनकी कई और भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल न सकीं, लेकिन अमिताभ ने हिम्मत नहीं हारी। इसका नतीजा यह रहा कि 70 के दशक में वह इंडस्ट्री के हिट मशीन के रूप में उभर कर सामने आए। ‘बॉलीवुड का शहंशाह, 80 साल-80 किस्से’ सीरीज के तहत आइए जानते हैं कि 70 के दशक में उन्होंने किन फिल्मों से तहलका मचा दिया था।

जंजीर

साल 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा को नया एंग्री यंग मैन दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि जंजीर के लिए अमिताभ पहली पसंद नहीं थे। बॉलीवुड के कई एक्टर के इस फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद यह रोल बच्चन के पास गया था। इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी। फिल्म में लोगों को अमिताभ का अंदाज काफी पसंद आया।

दीवार

इस लिस्ट में दीवार का नाम भी शामिल है। यह अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के डायलॉग काफी ज्यादा फेमस हुए। फिल्म में अपनी एक्टिंग से अमिताभ ने लोगों का दिल जीत लिया। ‘आज खुश तो बहुत होगे’ डायलॉग लोगों के बीच आज भी काफी लोकप्रिय है। 

शोले

इस फिल्म का नाम हिंदी सिनेमा के लोगों द्वारा बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। शोले इतिहास के सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में थे। वहीं, जया बच्चन, हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।  बता दें कि रिलीज के बाद यह फिल्म चल नहीं सकी थी। लेकिन बाद में धीरे-धीरे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

कभी-कभी

साल 1976 में रिलीज हुई अमिताभ की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म में अमिताभ के रोल को काफी सराहा गया था। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे।

अमर अकबर एंथोनी

इस फिल्म में अमिताभ का अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था। साल 1977 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए अमिताभ ने अपने करियर का पहला बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता था। इसमें वो सारे मसाले मौजूद थे जो फिल्म को हिट बनाते हैं। आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।

डॉन

70 के दशक में अमिताभ के सितारे बुलंदियों पर थे। इस दौर में वह एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे। इसी कड़ी में उन्होंने डॉन में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में अमिताभ ने डबल रोल प्ले किया था। अब तक इस फिल्म के कई रीमेक बन चुके हैं।

मुकद्दर का सिंकदर
रिलीज के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में अमिताभ के साथ विनोद खन्ना भी नजर आए थे। फिल्म ने कुल नौ फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किए। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/amitabh-bahchchan-80th-birthday-special-list-of-movies-in-which-big-b-played-double-role-on-screen

Spread the love