Zeenat Aman: दो शादियों के बाद भी जीनत को नहीं मिला सच्चा प्यार, दोनों पति ने दिए जिंदगीभर के जख्म

janata-amana_1668829897

जीनत अमान 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह ज्यादातर फिल्मों में अपने ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में आने से पहले जीनत ने मिस एशिया पैन पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया था। जीनत ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में रही हैं। शानदार फिल्में देने वाली जीनत ने करियर के पीक पर शादी की थी, लेकिन उनकी दोनों शादियां सफल नहीं रहीं और दोनों से उन्हें जिंदगीभर के जख्म मिले हैं। अभिनेत्री आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए इस खास मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं-

जीनत अमान हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 1970 में आई फिल्म हंगामा के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कहा जाता है कि जीनत ने आते ही हिंदी सिनेमा का पूरा ट्रेंड ही बदल कर रख दिया है। उनका ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस इंडस्ट्री में खूब चर्चा में रहे थे। दरअसल उस दौर में ज्यादातर अभिनेत्रियां साड़ी और सूट में नजर आती थीं, लेकिन जीनत के बिकिनी और वेस्टर्न अवतार ने इंडस्ट्री की हवा ही बदलकर रख दी थी।

इंडस्ट्री में आने के बाद जीनत के अफेयर के खूब चर्चे रहे हैं। जीनत अमान और संजय खान का अफेयर उन दिनों अखबार और मैग्जीन की सुर्खियों में छाया रहता था। संजय न सिर्फ शादीशुदा थे, बल्कि उनके 4 बच्चे भी थे। दोनों ने फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान ही एक दूसरे से गुपचुप शादी कर ली थी। जब इसका खुलासा हुआ तो सभी हैरान हो गए थे। लेकिन फिर दोनों के बीच रोज-रोज झगड़े शुरू हो गए। 

संजय खान जीनत के साथ खूब मारपीट करते थे। एकबार उन्होंने जीनत की इतनी पिटाई कर दी थी कि अभिनेत्री की एक आंख की रोशनी चली गई थी और जबड़ा भी टूट गया था। हालांकि बाद में ऑपरेशन के जरिए उनकी आंख ठीक हुई। इस बात का खुलासा अभिनेत्री ने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी किया है।

संजय खान से रिश्ता टूटने के बाद जीनत मजहर खान के संपर्क में आईं। दोनों ने शादी कर ली। मजहर भी जीनत के साथ खूब मारपीट करते थे। वह बात-बात पर उनकी पिटाई करते थे। दूसरी शादी में भी अभिनेत्री को सिर्फ दर्द ही मिला। जीनत मजहर से तलाक लेना चाहती थीं, तभी वह दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। मजहर से जीनत के दो बेटे हैं। मजहर के निधन के बाद जीनत ने अपने पिता का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ लिया और वह जीनत अमान बन गईं।  

पति को नहीं दे पाईं अंतिम विदाई

शादी के 13 साल बाद ही मजहर की मौत हो गई। वो लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। अमान ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि मजहर को प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स की लत लग गई थी। रिश्ते में कड़वाहट के बाद भी अमान ने अपने पति की पूरी देखभाल की। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि मजहर ठीक हो जाएंगे, इसलिए मुंबई में कोई ऐसा अस्पताल नहीं था जहां अमान ने अपने पति का इलाज न कराया हो। इसके बाद भी वो उन्हें बचा नहीं सकी।

मजहर की मौत के बाद आलम ये था कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें अपने पति के अंतिम दर्शन में शामिल होने का अधिकार भी छीन लिया। अमान ने मजहर के परिवार वालों से कहा कि वो मेरे पति थे, मेरे बच्चों के पिता थे फिर भी वो लोगे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि में शामिल नहीं होने दीजिए।

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/zeenat-aman-birthday-know-about-actress-love-life-and-marrige-with-sanjay-khan-and-mazhar-khan?pageId=5

Spread the love