श्रद्धा के कातिल आफताब की आज साकेत कोर्ट में होगी पेशी, सबूत जुटा रही पुलिस

shraddha-walker-murder-case_1668481847

बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस पूछताछ में रोजाना नए खुलासे कर रहा है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी और उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी। 

आफताब ने शव के पास बैठकर खाया खाना

आरोपी ने खुलासा किया कि हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद वह आरी लेकर आया था। आरोपी ने खाना मंगाया और शव के साथ ही बैठकर खाना खाया था।

आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया

बहुचर्चित वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है। आरोपी आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था। श्रद्धा और आफताब के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। दिल्ली में भी झगड़ा होता था। झगड़ा होना मुंबई में शुरू हो गया था। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हर रोज के झगड़े से परेशान हो गया था। इसी वजह से वह श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था।

आफताब और श्रद्धा पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया

सूत्रों के अनुसार हत्या के बाद आफताब ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पानी का बिल ज्यादा आया और बिल लंबित हो गया। पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आफताब नियमित रूप से बिल्डिंग की पानी की टंकी की जांच करने जाता था।

श्रद्धा हत्याकांड में नया मोड़

मुंबई की युवती श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की जाचं में छतरपुर के जिस फ्लैट में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा का कत्ल किया, उस फ्लैट का पानी का बिल भी जांच में अहम सबूत बनेगा। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/live/delhi-ncr/delhi-shraddha-walker-murder-case-live-aaftab-poonawala-statements-after-arrest-mumbai-girl-love-story?src=aamnesaamne

Spread the love