Siddhant Veer Suryavanshi: वर्कआउट के दौरान सिद्धांत सूर्यवंशी का हुआ निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

siddhant-veer-suryavanshi_1668162868

एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन वर्कआउट करते समय हुआ है। अभिनेता महज 46 साल के थे और इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे थे। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का यूं अचानक जाना टीवी जगत के लिए हैरान कर देने वाली खबर है।

टेलीविजन जगत से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के मुताबिक, सिद्धांत का निधन वर्कआउट करते समय हुआ है। अभिनेता महज 46 साल के थे और इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे थे। सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का यूं अचानक जाना टीवी जगत के लिए हैरान कर देने वाली खबर है। यह लंबे समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और कई कलाकारों के साथ उनका संबंध अच्छा था।  

हार्ट अटैक से हुआ निधन
जानकारी के मुताबिक, जब सुबह वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों की एक टीम ने सिद्धांत का करीबन 45 मिनट तक इलाज किया और उन्हें बचाने की कोशिश की गई। लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचाने में नाकामयाब रहे। इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि 15 दिसंबर को अपना 47 वां जन्मदिन मनाने वाले थे। 

जय भानुशाली ने किया पोस्ट
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन की जानकारी जय भानुशाली ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। अभिनेता ने अपने दोस्त को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। जय भानुशाली ने तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाते हुए लिखा, ‘भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए।’ 

इन सीरियल्स में किया काम
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी के पॉपुलर अभिनेता थे लेकिन उन्होंने अपने करयिर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मॉडलिंग में अच्छा खासा काम करने के बाद उन्होंने टीवी में कदम रखा। उनका डेब्यू टीवी सीरियल ‘कुसुम’ था। इस बाद सिद्धांत कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में नजर आए, जिसमें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कृष्णा अर्जुन’, ‘क्या दिल में है’ जैसे सीरियल्स में नजर आए हैं। 

चर्चा में रह चुकी है पर्सनल लाइफ
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपने काम से ज्यादा निजी जिंदगी की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं। अभिनेता की दो शादियां हुईं। उनकी पहली शादी इरा नाम की लड़की से हुई। हालांकि, दोनों का रिश्ते साल 2015 में टूट गया। इसके बाद सूर्यवंशी ने अलीसिया नाम की लड़की का हाथ थामा। सिद्धांत को पहली शादी की एक बेटी थी और दूसरी शादी से उन्हें एक बेटा हुआ। वह अपने दोनों बच्चों की देखभाल अलीसिया के साथ करते थे।

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/entertainment/television/anand-veer-suryavanshi-aka-siddhant-veer-suryavanshi-passes-away-due-to-heart-attack?src=aamnesaamne

Spread the love