Morbi Bridge Collapse का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, रिटायर्ड जज की निगरानी में न्यायिक आयोग के गठन की मांग

01_11_2022-supreme_court_23174799

गुजरात (Gujarat) के मोरबी जिले में केबल ब्रिज गिरने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत में इसको लेकर एक याचिका दायर की गई है। याचिका में मामले की जांच शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग के गठन का तुरंत निर्देश देने की मांग की गई है।

हादसे की जांच के लिए SIT का गठन

राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल(गठन ) यानी एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि मामले में ओरेवा कंपनी के दो मैनेजर, दो टिकट क्लर्क, दो कान्ट्रैक्टर और तीन सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया गया है।

पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सोमवार को गांधीनगर में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली और घायलों की पूरी मदद करने का निर्देश दिया। पीएम मोदी ने बैठक में दो नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक घोषित करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई न बरतने का निर्देश दिया।

पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

मच्छु नदी पर बने केबल पुल के गिरने से हुई लोगों की मौत मामले में पुलिस ने सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया। अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस हादसे में भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई।

आज मोरबी आएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को मोरबी आएंगे। यहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले, उन्होंने अपना रोड शो रद कर दिया था। कांग्रेस ने भी अपनी परिवर्तन यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी थी। कई नेता पीड़ितों से मिलने के लिए मोरबी पहुंचे। 

अमेरिका : राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आज, हमारी हार्दिक भावनाएं भारत के साथ हैं। जिल और मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने पुल हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं गुजरात के लोगों के शोक में शामिल हूं, इस हादसे में कई जिंदगियां खत्म हो गईं।

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत हमारे नागरिकों के बीच गहरे संबंधों की वजह से अपरिहार्य भागीदार हैं। इस कठिन घड़ी में हम भारतीय लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।

रूस : राष्ट्रपति पुतिन ने भी शोक जताया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित किए गए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक संदेश में मोरबी हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगे प्रिय शब्द लगाया और कहा कि कृपया गुजरात में पुल ढहने के दुखद हादसे पर मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।

रूसी सरकार की समाचार एजेंसी टीएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने अपने संदेश में पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन भी जताया। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस्राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट में जताया शोक

इस्राइल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने अपने शोक संदेश में कहा कि गुजरात में पुल गिरने के बाद सभी इस्राइलियों की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने शोक जताया

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके अनुसार, राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे संदेश में कहा कि वह पुल ढहने की इस दुखद घटना से स्तब्ध और दुखी हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार और श्रीलंका के लोग आपके, सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने में मेरे साथ शामिल हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव कार्य में हर सफलता की कामना करता हूं।

फ्रासं और कनाडा ने भी जताया दुख

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनेन ने लिखा, उनका देश मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने कहा कि इस घटना से उनके दिल टूट रहे हैं।

चीन और पोलैंड ने भी जताया दुख

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा किमारे गए लोगों के लिए दुखी हैं। मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं। पोलैंड के विदेश मंत्री बिगनियू रू ने गहरी संवेदना प्रकट की, कहा, गुजरात पोलैंड-भारत के रिश्तों में खास स्थान रखता है। द्वितीय विश्व युद्ध के समय नाजियों के आक्रमण के दौरान जामनगर के तत्कालीन राजा दिग्विजय रंजीत सिंह जडेजा ने पोलैंड के एक हजार बच्चों को शरण दी थी। पोलैंड के चित्रकार स्टीफन नोर्बलिन ने जडेजा के महल में चित्रकारी की थी।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/news/national-gujarat-morbi-bridge-collapse-a-plea-filed-in-supreme-court-seeking-direction-to-immediately-appoint-a-judicial-commission-under-supervision-of-a-retired-top-court-judge-to-initiate-a-probe-23174799.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

amarujala(https://www.amarujala.com/live/india-news/morbi-bridge-collapse-update-rescue-operation-continues-81-killed-sit-will-investigate-the-accident)

Spread the love