सफाई कर्मचारियों ने कहा-दस माह से नहीं मिल रहा है तेल-साबुन, उपप्रधान ने दिया आश्वासन
नगर परिषद के अधीन सफाई कर्मचारियों की मांग प्रदेश स्तर पर भाजपा सरकार ने मान ली है। इसकी घोषणा आचार संहिता हटने के बाद की जाएगी। जहां तक सफाई कर्मचारियों की लोकल समस्याएं है, उनका समाधान करने के लिए हम बैठे है। वह सफाई कर्मचारियों के साथ है और उनके हर सुख-दुख में खड़े है।
यह बात हड़ताल के दौरान रविवार सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद के उपप्रधान संजीव यादव ने कही। वे सुबह नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे। उन्हें उपप्रधान ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार कर लिया है। इसलिए शहर में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी जाए। इस बीच सफाई कर्मी निरंजन ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों को सदैव धोखा मिलता है।
सफाई कर्मचारियों को सरकार ने तेल-साबुन देने के दिया है आदेश
कई नगर परिषद व नगर पालिकाओं में जो सफाई कर्मचारियों को एरियर मिलता था, वह एक से डेढ़ लाख मिल चुका है। यहां दीपावली से पहले एरियर बनाकर अधिकारियों को देना था तो दिक्कत नहीं आती। सेवानिवृत होकर जो कर्मचारी चले गए, उन्हें भी एसीपी नहीं मिली है। सरकार ने तेल-साबुन देने के आदेश दिए हुए हैं। लेकिन 10 माह से न तो तेल दिया गया है और न ही साबुन मिले। उन्होंने कहा कि सरकार को चिठ्ठी लिखी जाए यहां नगर परिषद में एसआई व सीएसआइ नहीं है।
उपप्रधान ने कहा कि हम आपके साथ सदैव
चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को एसआइ बनाया हुआ है।उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त सेनीटरी इंस्पेक्टरों को बोलने की तमीज नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि आप हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाएं। कर्मचारियों की बात सुनने के बाद उपप्रधान ने कहा कि हम आपके साथ सदैव खड़े है और रहेंगे। सभी जायज मांगों को पूरा करवाएंगे। भविष्य में भी सरकार लेवल की बात होगी तो वह बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी और लोकल स्तर पर जो मांग होगी, उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाएंगे। इसी दौरान उपप्रधान ने कार्यकारी अधिकारी सुमनलता को बुलाया और स्थानीय स्तर की मांगें पूरी करने को कहा।
कार्यकारी अधिकारी ने दिया आश्वासन
कार्यकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि स्थानीय स्तर की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उपप्रधान के साथ पार्षद मोहन लाल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अशोक सैनी, सफाई दरोगा महेंद्र संगेलिया, भूपेंद्र, राहुल, निरंजन, नरेश, महेंद्र चौहान सहित अनेक सफाई कर्मी मौजूद थे।
हरियाणा में उपचुनाव तीन नवंबर को होंगे और नतीजे तीन दिन बाद घोषित किए जाएंगे। हड़ताल दिवाली त्योहार और आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव तथा पंचायत चुनावों से कुछ दिन पहले शुरू हुई थी। बता दें कि सफाई कर्मियों की हड़ताल और लोगों के सफाई न होने का गुस्सा न फूटे, इसलिए छुट्टी के दिन मीटिंग बुलाई गई। जिसमें सरकार ने चुनाव आचार संहिता की दुहाई देकर हड़ताल खत्म करा ली।
आदमपुर विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान है। जिसकी वजह से हड़ताल खत्म कराने में तेजी दिखाई गई।
राज्य के निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने हड़ताल खत्म होने की पुष्टि करते हुए कहा कि कर्मचारियों से सहमति हो चुकी है। जिसके बाद उन्होंने हड़ताल वापस ले ली है। हड़ताल के 10 दिनों में जो भी कूड़ा राज्य में जमा हुआ, उसे उठाने के लिए 10 दिन का वक्त दिया गया है।
with Thanks Reference to: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/chandigarh/haryana-safai-karamcharis-called-off-strike-after-talks-with-the-government/articleshow/95171895.cms jagran(https://www.jagran.com/haryana/mahendragarh-ncr-haryana-news-safai-karamcharis-said-oil-soap-is-not-being-available-for-ten-months-deputy-prime-minister-assured-23172088.html)