अर्पिता मुखर्जी के तीसरे फ्लैट पर भी ED की रेड, दो ठिकानों से मिला 49 करोड़ कैश और सोना-चांदी
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है। पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कैश और गोल्ड मिला। दो ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद अब ईडी ने अर्पिता के तीसरे ठिकाने पर रेड मारी है। ईडी ने चिनार पार्क इलाके में स्थित तीसरे अपार्टमेंट में छापेमारी की। बता दें कि अर्पिता के दो फ्लैट से ईडी अब तक करीब 50 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है।
एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ये छापेमारी गुरुवार शाम की गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि फ्लैट का दरवाजा बंद था और चाबियों का पता नहीं चल सका था, इसलिए ईडी के अधिकारियों ने केंद्रीय बल के अधिकारियों की मौजूदगी में इसे खोल दिया। ईडी को शक है कि अर्पिता मुखर्जी के इस फ्लैट से भी कैश बरामद हो सकता है। ईडी आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यहां किस तरह की गतिविधियां की गईं।
अर्पिता ने खुद दी थी फ्लैट की जानकारी
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, अर्पिता ने पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों को अपने इस फ्लैट की जानकारी दी थी। ईडी अधिकारियों की पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ में अभी कई और खुलासे हो सकते हैं।
लगभग 49 करोड़ रुपये कैश बरामद
गौरतलब है कि ईडी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक लगभग 50 करोड़ कैश और कई किलो सोना-चांदी बरामद कर चुकी है। अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट में बुधवार शाम हुई छापेमारी में ईडी ने 27.90 करोड़ की नकदी और छह किलो सोना बरामद किया। यहां करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज भी मिले हैं।
अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट के शौचालय में भी नोटों का अंबार मिला है। रुपये बैग और प्लास्टिक के पैकेट में रखे थे। इससे पहले ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी के अलावा सोना व कई जमीनों के कागजात जब्त किए थे।
पार्थ चटर्जी अब मंत्री नहीं
पार्थ चटर्जी पर आखिरकार आज ममता सरकार ने भी एक्शन लिया है. उनको मंत्रीपद से हटा दिया गया है. वह फिलहाल ममता सरकार में उद्योग मंत्री थे. अन्य विभागों की जिम्मेदारियों से भी उनको मुक्त किया गया है. पार्थ पर एक्शन के बाद ममता बनर्जी का बयान भी आया. इसमें ममता ने कहा कि TMC सख्त पार्टी है, इसलिए पार्थ पर एक्शन हुआ.
ममता ने बताया बड़ी साजिश
अर्पिता के घर करोड़ों रुपए के कैश-ज्वेलरी मिलने के बाद TMC में ही पार्थ चटर्जी को हटाने की मांग होने लगी थी। गुरुवार को ममता बनर्जी ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त भी कर दिया। पार्थ पर कार्रवाई के बाद ममता बनर्जी ने कहा- पूरा मामला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। सिर्फ एक लड़की के घर से रुपए बरामद हुए हैं। पार्थ को इसलिए हटाया क्योंकि TMC भ्रष्टाचार के मामले में बेहद सख्त सख्त पार्टी है। इसे बदला नहीं जा सकता। यह एक बड़ा गेम है, जिसके बारे में अभी ज्यादा बात नहीं कर सकती।
ममता सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखते थे पार्थ
ममता सरकार में पार्थ चटर्जी सबसे सीनियर मंत्री थे। वो दक्षिण 24 परगना के बेहला पश्चिम सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। पार्थ चटर्जी 2011 से लगातार मंत्री थे। वे 2006 से 2011 तक बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। पार्थ के पास वर्तमान में उद्योग, वाणिज्य और संसदीय कार्य जैसे बड़े मंत्रालयों का प्रभार था।
TMC प्रवक्ता ने कहा था- जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाए जाएं पार्थ
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मांग की थी कि पार्थ चटर्जी को जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाया जाए। घोष ने कहा कि अगर ममता दीदी को मेरा बयान गलत लग रहा है, तो मुझे भी हटा दें। घोष तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं।
हालांकि,बुधवार को टीटागढ़ में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा था कि मीडिया कंगारू अदालत की भूमिका निभा रहा है। हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप निश्चिंत रहें, BJP 2024 में सत्ता में नहीं आएगी। ये महाराष्ट्र नहीं है।
अर्पिता के 2 फ्लैट्स से मिला 50 करोड़ से अधिक कैश, पर नहीं चुका पाईं 12 हजार मेंटेनेंस

अब तक अर्पिता के दोनों घरों पर 44 घंटे की रेड हुई है जिसमें करीब 50 करोड़ से अधिक कैश और बड़ी मात्रा में गोल्ड रिकवर किया जा चुका है। ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो फ्लैट्स में से एक को सील कर दिया है। एक फ्लैट के आगे सोसाइटी का नोटिस भी चस्पा है। इसमें लिखा गया है कि अर्पिता ने मेंटेनेंस के 11,819 रुपए नहीं चुकाए हैं।
With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/politics/national-west-bengal-ssc-scam-ed-raids-another-flat-of-arpita-mukherjee-partha-chatterjee-22934577.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component