जब लीड रोल के लिए तरस रही थीं मुमताज, दारा सिंह के साथ से यूं बदली किस्मत
अभिनेत्री मुमताज अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। ‘फौलाद’, ‘उपासना’, ‘प्यार का रिश्ता’, ‘रोटी’ ‘आंधियां’ जैसी तमाम फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से फैंस के दिलों पर राज किया है। मगर, अभिनेत्री के करियर में एक दौर ऐसा भी था कि तमाम बड़े स्टार्स उनके साथ काम करने को राजी नहीं थे। शुरू में मुमताज को जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम मिला। स्क्रीन पर कम समय मिलने की वजह से दर्शकों के बीच उनकी कोई खास पहचान नहीं बन पाई। मगर फिर उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसका श्रेय मुमताज दिवंगत अभिनेता दारा सिंह को देती हैं। कई बार इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी बाचतीत में किया है। इससे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा है। आइए जानते हैं…
बना था सुंदर संयोग
मुमताज ने महज 12 साल की उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। मगर उनका सफर इतना आसन नहीं था। बताया जाता है कि शुरुआती दिनों में वह अपनी छोटी बहन मल्लिका के साथ स्टूडियोज के चक्कर लगाया करती थीं और किसी भी तरह के छोटे-मोटे रोल के लिए राजी हो जाया करतीं। मुमताज ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टंट अभिनेत्री के रूप में की थी। फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री काम करने का मौका मुमताज को पहली बार दारा सिंह की 1963 में आई फिल्म ‘फौलाद’ में मिला। यह एक खूबसूरत संयोग था।
दारा सिंह ने दी सहमति
दरअसल अभिनेता और रेसलर रहे दारा सिंह के साथ भी कोई अभिनेत्री काम नहीं करना चाहती थी। वजह थी दारा सिंह की लंबी कद-काठी। जब उस दौर की सभी बड़ी हीरोइनों ने दारा सिंह के साथ इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तो निर्देशक महमूद हसन की नजर मुमताज पर पड़ी। उन्होंने तुरंत दारा सिंह से बात की और मुमतार को फिल्म में लेने के लिए रजामंदी मांगी। इस पर दारा सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म में किसी भी अभिनेत्री से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, उन्हें मुमताज के साथ काम करने में कोई दिक्कत नही है। बस यहीं से मुमताज का नाम जूनियर आर्टिस्ट से एक अभिनेत्री के रूप में शुमार हो गया। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया।
फिल्मों की लगी लाइन
इस बात का जिक्र मुमताज अपने कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं। एक बातचीत के दौरान मुमताज ने कहा था, ‘कुछ हद तक, मैं कह सकती हूं कि मेरे करियर को दारा सिंह ने बनाया है, क्योंकि उनके साथ फिल्में करने के बाद, मुझे अच्छे ऑफर मिलने शुरू हो गए थे।’ दारा सिंह के बाद मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब जमी। मुमताज की सफलता का आलम यह हो गया था कि उस दौर में जिस भी नामी सितारे ने मुमताज का नाम सुनकर फिल्म करने को मना किया था, वह भी उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित रहने लगे। ऐसे सितारों में शम्मी कपूर, देवानंद, संजीव कुमार, जितेंद्र और शशि कपूर भी शामिल हैं।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/monday-flashback-when-no-big-star-were-agree-to-work-with-mumtaz-then-dara-singh-did-faulad-movie-with-her