SSC Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जारी की जरूरी जानकारी, जानिए क्या है पूरी खबर

ssc-answer-key_1644042333 (1)

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने इस साल परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार उन सभी उम्मीदवारों को आगाह किया गया है कि इस साल होने वाली SSC MTS, CGL, CHSL जैसी अन्य विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, वरना अभ्यर्थियों की दावेदारी तक निरस्त हो सकती है। गौरतलब है कि जो उम्मीदवार परीक्षा में अनुचित साधनों या कदाचार का उपयोग करते पाए जाते हैं पकड़े जाने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ आवश्यकता के अनुसार इसमें पुलिस रिपोर्ट भी शामिल करने का प्रावधान है। जारी की गई सूची के अनुसार, परीक्षा के आयोजन में बाधा डालने वाले उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा और उनकी उम्मीदवारी को भी तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। वहीं अगर सरकारी नौकरी के लिए किसी और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता पर चल रहे Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now की मदद ले सकते हैं।

इन स्थितियों में भी बरती जाएगी सख्ती
इसके अलावा परीक्षण सामग्री, मौखिक अथवा लिखित या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में से किसी भी तरीके से परिक्षा के नियमों को भंग करने कि कोशिश करने को कदाचार माना जाएगा। इसी के साथ ही परीक्षा केंद्र में दिए गए रफ पेपर या परीक्षा सामग्री को अनधिकृत कब्जे में पाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी को सीधे तौर पर रद्द कर दी जाएगी और साथ ही ऐसे उम्मीदवारों को आयोग की भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जा सकती है।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं(SSC) की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/jobs/government-jobs/staff-selection-commission-has-released-important-information-safalta

Spread the love