Sudha Shivpuri Birthday: ‘बा’ ने ओम शिवपुरी से शादी के लिए ठुकराए थे

oma-shavapara-sathha-shavapara_1657741395

पर्दे पर कभी ‘बा’ तो ‘दादी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 14 जुलाई 1937 को मध्यप्रदेश के इंदौर में पैदा हुईं ने टीवी सीरियल्स के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. राजस्थान में पली-बढ़ी, सुधा शिवपुरी ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब आठवीं में पढ़ रही थीं. उसी दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई और उनकी माँ बीमार पड़ गईं, इस तरह पैसे कमाने के लिए सुधा को कम उम्र में ही काम करना पड़ा. उनके पति ओम शिवपुरी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रहे। सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी ने थिएटर से लेकर कई फिल्मों तक साथ काम किया। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। आइए जानते हैं…

अभिनेत्री सुधा का जन्म 14 जुलाई, 1937 को इंदौर में हुआ था। उनकी मुलाकात ओम शिवपुरी से आल इंडिया रेडियो में शिरकत करने के दौरान हुई। धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान बढ़ने लगी। बता दें कि सुधा के परिवार के आर्थिक हालात उस दौरान ठीक नहीं थे। इसलिए, वह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना चाहती थीं। मगर ओम शिवपुरी साहब ने उन्हें प्रेरित किया और सुधा ने अपना बीए पूरा किया।

ग्रेजुएशन करने के बाद सुधा भी एनएसडी आ गईं। दरअसल यह वह दौर था, जब ओम शिवपुरी का रुझान एक्टिंग की ओर ज्यादा बढ़ रहा था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और सुधा से कहा कि उन्हें चार-छह साल तक उनका इंतजार करना होगा। ओम शिवपुरी ने सुधा से कहा कि जब तक मेरे भाई बहनों की शादी नहीं हो जाती, तब तक तुम्हें मेरा इंतजार करना होगा। दूसरी तरफ सुधा की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई थी। उनकी शादी की उम्र हो गई थी और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरु हो गए थे। ऐसे में ओम शिवपुरी ने ऐसी तरकीब निकाली, जिससे वे सुधा के करीब भी आ जाएं और उनकी शादी भी टल जाए।

ओम शिवपुरी ने सुधा को भी अपने पास दिल्ली बुला लिया और वे भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का हिस्सा बन गईं। दोनों दिल्ली में साथ में नाटक सीखने लगे। मगर एक दिन सुधा को शादी के लिए पसंद करने के लिए दिल्ली में ही एक लड़का आ गया। इस समय तक ओम शिवपुरी ने सुधा से शादी के बारे में नहीं सोचा था। उनका ध्यान करियर बनाने की तरफ था। मगर, जब सुधा की शादी के लिए चुना गया लड़का उन्हें देखने आया तो उन्होंने उससे शादी के लिए हां नहीं कही। आखिरकार, ओम शिवपुरी और सुधा ने साल 1968 में शादी की। उस वक्त ओम शिवपुरी संघर्ष कर रहे थे। शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक थिएटर कंपनी शुरू की।

पति की मौत के बाद टूट गईं
सुधा ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया. लेकिन फिर ऐसा वक्त आया जिसने उन्हें अंदर से तोड़ दिया. 1990 में पति की मृत्यु के बाद खुद को बिजी रखने के लिए उन्होंने एक बार फिर अभिनय करना शुरू किया.
बा बनकर लोकप्रिय हुईं
टेलीविजन में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला साल 2000 में. एकता कपूर का धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्होंने ‘बा’ की भूमिका निभाई. ये वो किरदार था जिसने उन्हें हर घर में लोकप्रिय कर दिया. सुधा ने कई धारावाहिकों में काम किया, जिसमें ‘आ बैल मुझे मार’, ‘शीशे के घर’, ‘वक्त का दरिया’, ‘दामन’, ‘संतोषी मां’, ‘ये घर’, ‘कसम से’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’ है. 78 साल की उम्र में 2015 में सुधा का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. सुधा अब भले ही हमारे बीच में नहीं है लेकिन उन्हें आज भी बा के रोल के लिए याद किया जाता है.

With Thanks Reference to: gntv(https://www.gnttv.com/entertainment/story/sudha-shivpuri-birthday-baa-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-birth-anniversary-424438-2022-07-14)amarujala(https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/sudha-shivpuri-birthday-tv-show-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-fame-actress-got-married-to-om-shivpuri-know-their-interesting-love-story?pageId=4)

Spread the love