गोटाबाया राजपक्षे ने नहीं दिया इस्तीफा, देश में बवाल बढ़ा

14_07_2022-gotabaya_rajapaksa_22890031_1054314 (1)

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के फरार होने के बाद देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। श्रीलंका की नाराज जनता बुधवार को सड़कों पर उतर गई और प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ती देख प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल का एलान किया है। इसके बावजूद लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।

इस दौरान श्रीलंका की जनता ने पीएम आवास पर भी कब्जा कर लिया है। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिशें भी की। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने विक्रमसिंघे के इस्तीफे तक वहां से हटने से मना कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए विक्रमसिंघे ने गुरुवार सुबह तक देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही स्पीकर से सभी दलों को स्वीकार नेता को प्रधानमंत्री नामित करने को कहा है।

क्रिप्टो व्यापार को लेकर श्रीलंका के केंद्रीय बैंक की लोगों को चेतावनी

सेंट्रल बैंक आफ श्रीलंका ने आभासी मुद्राओं खासकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से उत्पन्न महत्वपूर्ण वित्तीय, परिचालन, कानूनी और सुरक्षा संबंधी जोखिमों के संभावित जोखिम को देखते हुए लोगों को चेतावनी दी है। बैंक ने लोगों को इंटरनेट के माध्यम से पेश की जाने वाली इस प्रकार की आभासी योजनाओं में निवेश ने करने की हिदायत दी है।

गोटाबाया राजपक्षे ने नहीं दिया इस्तीफा

-73 वर्षीय गोटाबाया राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने से पहले मालदीव चले गए. दरअसल नई सरकार द्वारा गिरफ्तारी की संभावना से बचने के लिए उन्होंने देश छोड़ दिया था.श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष के कार्यालय से जानकारी दी गई है। बताया गया कि अध्यक्ष को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की चिट्ठी मिलना बाकी है। उससे पहले प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया गया था,

with Thanks Refrence to:(Danikjagra( https://www.jagran.com/world/other-sri-lanka-gotabaya-rajapaksa-latest-news-economic-crisis-live-updates-14-july–lb-22890031.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component),aajtak(https://www.aajtak.in/world/story/srilanka-crisis-emergency-president-gotabaya-rajapaksa-flees-without-resign-ntc-1498999-2022-07-13)

Spread the love