बारिश का कहर, 200 से ज्यादा लोगों की मौत;

13_07_2022-flood_22887169_11517488 (1)

देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। कई जगहों पर बारिश आसमान से आफत के रूप में गिर रही है। बारिश और बाढ़ के चलते सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है। गुजरात और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बारिश सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है। इन राज्यों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है। उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, असम, ओडिशा और उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में बारिश की क्या स्थिति है, वो आपको बताते हैं।

महाराष्ट्र में पानी के तेज बहाव  भारी बारिश में बही कार कई लोगों की मौत
महाराष्ट्र की साउंर तहसील के नंदा गोमुख में पानी के तेज बहाव के कारण कार के बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं। सभी यात्री मध्यप्रदेश के निवासी हैं। वहीं इस घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रशासन की ओर से लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और एनडीआरएफ से भी मदद ली जा रही है। मैं इस संबंध में नागपुर डीसी के संपर्क में हूं। जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये दिए जाएंगे।

कर्नाटक में चार लोगों की मौत 
कर्नाटक में मंगलवार को भी भारी बारिश के कारण उत्तर कन्नड़ जिले के मरकवाड़ा गांव में दीवार ढहने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। कर्नाटक (Karnataka Weather) के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। यहां बेलगावी में नदियां उफान पर हैं। जिस पर अलर्ट जारी करते हुए पूरी तैनाती रखी जा रही है।

गुजरात के नवसारी में भारी बारिश से सड़कें डूबी, 6 और की मौत
वहीं, गुजरात में अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटों में 6 लोगों की जान चली गई है। आलम ये है कि कई गांवों का संपर्क टूट गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकाप्टर तैनात किए गए हैं। एनडीआरएफ के जवान भी लगातार लोगों को बचा रहे हैं। विभिन्न इलाकों से अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

राजस्थान के माउंट आबू और प्रतापगढ़ में भारी बारिश  
राजस्थान के पूर्वी हिस्से के कई इलाके में मंगलवार को भारी बारिश हुई। माउंट आबू और प्रतापगढ़ में एक दिन में रिकार्ड 8 सेमी बारिश दर्ज की गई। कोटा के संगोडमें 7सेमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, टाटगढ़, बांसवाड़ा में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, बाड़मेर, पाली, जैसलमेर, जोधपुर में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

ओडिशा में भी भारी बारिश 
ओडिशा में भी लगातार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदिया उफान पर हैं।

With Thanks Reference to: jagran(https://www.jagran.com/news/national-heavy-rainfall-and-flood-in-gujarat-maharashtra-know-latest-updates-uttarakhand-assam-22887169.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component),mahanagartimes(https://www.mahanagartimes.com/post/weather-update-floods-in-maharashtra-gujarat-and-mp-218-people-died-so-far-know-the-condition-of-other-states),amarujal (https://www.amarujala.com/india-news/heavy-rains-in-many-states-of-the-country-and-so-far-69-deaths-in-gujarat-and-84-in-maharashtra)

Spread the love