Rajpura News: सोलन में पेट्रोल छिड़क युवक ने खुद को लगाई आग, पिता बोले- डिप्रेशन में चल रहा था मेरा बेटा

DJH×ëÌ·¤ ×ãUðàæ ·¤è Ȥæ§üÜ È¤ôÅUôÐ

DJH×ëÌ·¤ ×ãUðàæ ·¤è Ȥæ§üÜ È¤ôÅUôÐ

संवाद सहयोगी, राजपुरा : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मुख्यालय में रविवार दोपहर बाद माल रोड के पास चिल्ड्रन पार्क के शौचालय में राजपुरा निवासी एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया। पार्क में मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने युवक को अंदर जाते हुए देखा। युवक के अंदर जाते ही उसकी चीखने की आवाज सुनाई दी और धुआं उठता दिखाई दिया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

ग्रीन सिटी राजपुरा निवासी महेश गौडके इंजीनियरिग का छात्र था और सोलन के एक निजी स्कूल में नौकरी करता था। मृतक के स्वनों के मुताबिक स्कूल से निकाले जाने के बाद महेश तनाव में था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक शौचालय के अंदर पेट्रोल की बोतल ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद पार्क और आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। शौचालय में देखा तो युवक बुरी तरह से जल गया था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महेश के पिता राजकुमार व माता अंजना गौडके ने बताया कि वह महाराष्ट्र से आकर राजपुरा में पिछले 35 साल से रह रहे हैं। उनकी दो बेटियां व दो बेटे हैं। महेश सबसे छोटा है। पिछले कुछ समय से वह परेशान था और उसने इंजीनियरिग की पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी करने की बात कहता था। मैंने उसे बीते 16 मार्च को अपने पुश्तैनी घर महाराष्ट्र भेज दिया। वहां उसने आनलाइन देखा कि सोलन के एक स्कूल में वेकेंसी है। उसने नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। तीन जून को उसका हुआ और उसे बतौर शिक्षक चुन लिया गया। स्कूल वालों ने कहा कि ज्वाइनिग हो चुकी है 27 जून 2022 को महेश को स्कूल भेज देना। वह परिवार के साथ महेश को सोलन के स्कूल में छोड़कर आ गया था। एक सप्ताह बाद उसकी सेहत बिगड़ गई और वह स्कूल स्टाफ के पास छुट्टंी मांगने गया तो उन्होंने उसे स्कूल से ही उसे निकाल दिया, इससे वह तनाव में रहने लगा और रविवार दोपहर उसने आत्महत्या कर ली। महेश की मौत के बाद उसकी माता व परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोलन अस्पताल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सोमवार शाम जब शव राजपुरा पहुंचा तो चीख-पुखार मच गई। शाम साढ़े छह बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि महेश पिछले कुछ दिन से तनाव में चल रहा था। सोमवार को शव का अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/punjab/patiala-rajpura-base-men-commit-suicide-in-solan-22882799.html

Spread the love