घर से भागे कश्मीरी पंडित ने सिनेमा को बनाया ‘जीवन’, जन्मते ही मां गुजर गई, तीन साल में उठ गया पिता का साया

jeevan-villain_1618235527

हिंदी फिल्म सिनेमा के मशहूर खलनायक जीवन आज भी अपनी दमदार अदाकारी और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर खलनायक नजर आए जीवन का हर रोल में अलग ही रूप देखने को मिला। हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जीवन की जिंगदी में कई उतार- चढ़ाव रहे। बचपन में ही माता- पिता का साया सिर से उठने के बाद से उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए। 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके जीवन की आज पुण्यतिथि है। आइए इस मौके पर जानते हैं अभिनेता के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें- 

24 अक्टूबर, 1915 में जन्मे जीवन एक कश्मीरी पंडित थे। कश्मीर में घाटियों में जन्म लेने वाले अभिनेता का असली नाम ओंकार नाथ धार था। जीवन का परिवार काफी बड़ा था। उनके 24 भाई- बहन थे। उनके जन्म के साथ ही जीवन की मां का निधन हो गया। पैदा होते ही मां की ममता से महरूम हो चुके जीवन की जिंदगी में एक और दुखद और कठिन पल तब आया जब 3 साल की उम्र में उनके सिर से पिता का भी साया उठ गया। बचपन में ही अनाथ हो चुके अभिनेता के जीवन में संघर्ष यहीं खत्म हुए।

जीवन बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन वह एक ऐसे परिवार से आते थे, जहां उन्हें अभिनय करने की इजाजत नहीं थी। इसलिए अपने सपने को पूरा करने की चाहत लिए जीवन 18 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई आ गए। अभिनेता जब मुंबई पहुंचे तब उनकी जेब में सिर्फ 26 रुपये थे। अपने करियर के शुरुआत में उन्हें को काफी संघर्ष करना पड़ा। जीवन यापन के लिए उन्हें एक नौकरी की जरूरत थी इसलिए स्टूडियो मोहनलाल स्टूडियो में काम करने लगे थे। उस दौर के मशहूर निर्देशक मोहन लाल को जब पता चला कि जीवन भी अभिनय में रूचि रखते हैं, उन्होंने अपनी फिल्म ‘फैशनेबल इंडिया’ में एक्टर को रोल दिया।

अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही जीवन जान गए थे कि उनका चेहरा हीरो लायक नहीं है। ऐसे में उन्होंने खलनायकी में हाथ आजमाया और इसमें सफल भी हुए। इसके बाद जीवन को एक के बाद एक कई फिल्मों में काम मिला। इतना ही नहीं उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की करीब 60 फिल्मों में नारद मुनि का किरदार भी निभाया।

50 के दशक में बनी हर धार्मिक फिल्म में जीवन ने नारद का रोल किया। हालांकि, उन्हें साल 1935 में आई फिल्म ‘रोमांटिक इंडिया’ से पहचान मिली। इसके बाद जीवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने लंबे  फिल्मी करियर के दौरान जीवन ‘अफसाना’, ‘स्टेशन मास्टर’, ‘अमर अकबर एंथनी’,’धर्म-वीर’,नागिन, शबनम, हीर-रांझा, जॉनी मेरा नाम, कानून, सुरक्षा, लावारिस, आदि फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/jeevan-death-anniversary-jeevan-ran-away-from-home-to-become-an-actor-lost-his-parents-at-early-age-know-his-emotional-story-here?pageId=4

Spread the love