Then & Now: आमिर खान से लेकर इमरान खान तक, जानें 30 सालों में कितना बदल चुके हैं ‘जो जीता वही सिकंदर’ के सितारे
गुजरे दौर की मशहूर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ 90 के दशक की मशहूर और सफल फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। बॉलीवुड अभिनेता आमिर स्टारर यह फिल्म एक कॉलेज-ड्रामा थी, जिसे हर कॉलेज स्टूडेंट ने काफी करीब से महसूस किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल बीत चुके हैं। इन 30 सालों में फिल्म की स्टारकास्ट भी पूरी तरह से बदल चुकी है। आइए तस्वीरों में देखें फिल्म की बदली स्टार कास्ट-
आमिर खान
इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने संजय लाल उर्फ संजय थापर का किरदार निभाया था। प्यार से उन्हें उनके दोस्त फिल्म में संजू कहकर बुलाते थे। 30 साल पहले इस फिल्म में नजर आए आमिर खान उस समय बेहद क्यूट और हैंडमस लग रहे थे। लेकिन आज उनका लुक काफी बदल चुका है।

आयशा जुल्का
आमिर खान के साथ इस फिल्म में रोमांस करती नजर आईं अभिनेत्री आयशा जुल्का ने अंजली का किरदार निभाया था। उस समय बेहद यंग और खूबसूरत लगने वाली आयशा 30 साल बाद काफी बदल चुकी हैं।

दीपक तिजोरी
फिल्म में शेखर मल्होत्रा का नेगेटिव किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपक तिजोरी संजू यानी आमिर को हराने की कोशिश करते दिखे थे। फिल्म के 30 बाद दीपक के लुक में भी काफी बदलाव हो चुका है।

पूजा बेदी
अभिनय से ज्यादा विवादों में रहने वाली अभिनेत्री पूजा बेदी ने इस फिल्म में देविका का किरदार निभाया था। वह फिल्म में संजू को पाने के लिए हर गलत चीज करती दिखीं। देखें 30 साल बाद कितना बदल चुका है पूजा बेदी का लुक।

इमरान खान
आमिर खान की इस फिल्म में आज के जाने-माने अभिनेता इमरान खान ने संजू के बचपन का रोल निभाया था। बता दे कि असल जिंदगी में वह आमिर खान के भांजे हैं। बीते 30 सालों में ये छोटा संजू काफी बड़ा हो चुका है।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/then-now-from-aamir-khan-to-imran-khan-know-how-much-the-stars-of-jo-jeeta-wohi-sikandar-have-changed-in-30-years?pageId=6