Breaking Hindi News Today 9 May Live: देश में लगातार दूसरे दिन घटे कोरोना के नए मामले, 24 घंटों में 3,207 मरीज आए सामने, 29 की हुई मौत

09_05_2022-corona_jagran_pic_22241923_22696552_9272745

कर्नाटक, एजेंसी। बेंगलुरू में एक भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। केंगेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात केएसआरटीसी की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 25 लोगों को मामूली चोटें आईं है और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस मदिकेरी से आ रही थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। हादसे में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी ओर श्रीलंका में आज राजनीतिक माहोल गर्म हो सकता है। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के अपने पद से इस्तीफा देने की संभावना है। 

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-breaking-news-today-live-updates-horrific-road-accident-in-bengaluru-29-people-injured-pm-modi-lb-22696552.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love