Coronavirus Updates: भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मामले, 18 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

29_04_2022-coronavirus_22669518

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in India) के 3,377 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के मामले तीन हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,303 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,496 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 17,801 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को मृतकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। कोरोना से बीते 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कल यानी गुरुवार को 39 लोगों की मौत हुई थी।

  • कुल मामले- 4,30,72,176
  • सक्रिय मामले- 17,801
  • कुल रिकवरी- 4,25,30,622
  • कुल मौतें- 5,23,753
  • कुल वैक्सीनेशन- 1,88,65,46,894

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1070 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 2 की मृत्यु दर्ज गई है। सक्रिय मामले अब 5,250 हैं। इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1367 मरीज मिले थे। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई थी।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-india-reports-3377-fresh-covid-19-cases-2496-recoveries-and-60-deaths-in-last-24-hours-22669518.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love