Coronavirus Updates: भारत में लगातार तीसरे दिन ढाई हजार से ज्यादा मामले, 16500 के पार हुए एक्टिव केस

25_04_2022-mask_22657421

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के मामलों (Covid 19 Cases in India) में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के कुल मामले ढाई हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले, 22 अप्रैल को 2,527 और 23 अप्रैल को 2,593 मामले सामने आए थे।

16,500 के पार हुए एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,862 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 16,522 हो गए हैं।

  • कुल मामले- 4,30,60,086
  • सक्रिय मामले:- 16,522
  • कुल रिकवरी- 4,25,21,341
  • कुल मौतें- 5,22,223
  • कुल वैक्सीनेशन- 1,87,71,95,781

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा केस

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कल कोरोना के कुल 1,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। दिल्ली में बीते पांच दिनों से कोरोना के कारण मौत दर्ज की जा रही है।

यूपी में 213 नए मामले

उधर, यूपी में कोरोना के बीते 24 घंटे में 213 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 133 मरीज ठीक भी हुए हैं। यूपी में एक्टिव केस बढ़कर 1199 हो गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा 98 मामले नोएडा में मिले हैं। वहीं, गाजियाबाद में 56 केस मिले हैं।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-coronavirus-updates-india-reports-2541-new-covid-19-cases-active-cases-rise-to-16522-22657421.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love