IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का रिसेप्शन आज, एक-दूसरे के हुए प्रदीप गवांडे और टीना डाबी
राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का रिसेप्शन आज राजधानी जयपुर के एक बड़े होटल में रखा गया है। जिसमें सीएम गहलोत, मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए। टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के फेरों से पहले कुछ रस्में घर पर ही निभाई। दोनों की शादी बेहद गोपनीय अंदाज में सपन्न हुई। टीना और प्रदीप ने मराठी-राजस्थानी रीति-रिवाज से शादी की। प्रदीप गवांडे मराठी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। शादी में मराठी और राजस्थानी दोनों रस्में निभाईं गई। उल्लेखनीय है कि इस हाई प्रोफाइल विवाह में करीबी रिश्तेदारों और चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया था।
टीना ने सोशल मीडिया पर किया था प्यार का इजहार
उल्लेखनीय है कि टीना ने कुछ महीने पहले ही प्रदीप के साथ अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया था। टीना ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि मुझे तुम्हारे डिंपल से प्यार है। प्रदीप-टीना की ये फोटो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुई थी। जब से टीना ने प्रदीप के साथ मोहब्बत के इजहार के साथ शादी का ऐलान किया सोशल मीडिया पर वह चर्चा में हैं। लेकिन बाद में दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।
प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं
टीना डाबी से उनके पति 13 साल बड़े हैं। टीना ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि था प्रदीप उनकी तरह ही एससी वर्ग से आते हैं। प्रदीप एक अच्छे इंसान हैं। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदलीं और फिर हमने शादी करने का फैसला लिया। टीना ने यह भी बताया कि प्रदीप ने पहले प्रपोज किया था। टीना की यह दूसरी जबकि प्रदीप की पहली शादी है। डाबी की पहली शादी साल 2018 में आईएएस अतहर आमिर खान के साथ हुई थी, जो दो साल बाद टूट गई थी। उम्र के सवाल पर कहा कि उम्र के आधार पर रिश्ते तय नहीं होते। आपसी समझ और प्यार बेहद जरूरी है।
With Thanks Refrence to: https://www.livehindustan.com/rajasthan/story-ias-tina-dabi-and-pradeep-gawande-wedding-reception-today-6324208.html