Punjab Election Result: ‘गुरु ठोकता रहा ताली चेला ले गया कुर्सी’, भगवंत की जीत के बाद लोगों ने ऐसे लिए सिद्धू के मजे

_1646937201

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस का विकल्प बनकर उभरी है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि पंजाब में आप प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। हालांकि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करके बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाई है। इस चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू बुरी तरह हारे हैं और भगवंत मान भारी मतों से जीते हैं। भगवंत मान की जीत के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भगवंत मान कुछ कह रहे हैं और सिद्धू उनपर खूब हंस रहे हैं। 

ये फोटो एक लाफ्टर शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ की है। जिसमें कभी भगवंत मान जोक्स सुनाते थे और सिद्धू उनपर जोर-जोर से हंसते थे। ये तस्वीर वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि जो कभी जज की कुर्सी पर बैठकर भगवंत के चुटकुलों पर हंसते थे, ऐसी किस्मत पलटी कि सिद्धू की हार पर लोग उनपर हंस रहे हैं।

भगवंत मान और सिद्घू कई कॉमेडी शो में साथ दिखे हैं। हालांकि इस समय दोनों राजनीति में सक्रिय हैं। भगवंत मान की जीत के बाद लोग ये भी कह रहे हैं कि ‘गुरु तो गुरु रह गए और चेला सीएम बन गया…’। पंजाब में सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए सिद्धू ने खूब उथल पुथल की थी। आज समय ये है कि भगवंत मान उस कुर्सी पर बैठने वाले हैं। 

सोशल मीडिया पर पंच लाइन लिखकर लोग खूब सिद्धू के मजे ले रहे हैं। लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि अब  तो सिद्धू के लिए कपिल शर्मा शो में भी कुर्सी खाली नहीं है। वहीं मजाक-मजाक में लोग ये भी कह रहे हैं कि शायद अब सिद्धू के रिटायरमेंट का वक्त आ गया है। 

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/after-the-victory-of-bhagwant-mann-people-made-fun-of-navjot-singh-sidhu?pageId=3

Spread the love