Lovely Professional University ने टोक्यो में पदक जीतने वाले छात्रों को किया सम्मानित
जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने मंगलवार को अपने बीए के छात्र और पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार और बीपीएड कार्यक्रम के छात्र और ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को सम्मानित किया।
इससे पहले वह अपने छात्र और ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को भी सम्मानित कर चुके हैं। अभी तक एलपीयू ने टोक्यो में पदक जीतने वाले अपने 13 छात्रों को दो करोड़ से ज्यादा के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। परिसर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाले निषाद कुमार को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इसी तरह, टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 65 किलोग्राम कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले पुनिया को 10 लाख रुपये मिले। कुमार और पुनिया ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतकर विश्वविद्यालय में वापस आना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने एलपीयू और इसके फैकल्टी को भी हर संभव तरीके से समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।
With Thanks, Reference to: https://www.dainiksaveratimes.com/News.php?Story=Lovely-Professional-University-Honors-Medal-Winning-Students-In-Tokyo-1631029537