Rajesh Khanna Birthday: सुपरस्टार राजेश खन्ना की बायोपिक बनाने की कोशिशें, निर्देशक फराह खान से शुरू हुई बातचीत
सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ के बाद से अपने अगले फिल्म प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहीं कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान जल्द ही हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की बायोपिक का निर्देशन करती नजर आएंगी। राजेश खन्ना के जन्मदिन से एक दिन पहले शुरू हुई इन चर्चाओं के साथ ही संभव ये भी है कि फराह खान की बतौर निर्देशक सात साल बाद बड़े परदे पर वापसी हो जाए। फराह खान ने तमाम सुपरहिट हिंदी फिल्मों में गानों का निर्देशन किया है। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ ब्लॉकबस्टर रही। उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने भी रिकॉर्ड बिजनेस किया। राजेश खन्ना की ये बायोपिक लेखक गौतम चिंतामणि की किताब ‘डार्क हॉर्स: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना’ पर आधारित होगी।
राजेश खन्ना का 79 वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे उनके प्रशंसकों को इसके एक दिन पहले उन पर बायोपिक बनने की शानदार खबर मिल रही है। राजेश खन्ना ने अपने करियर में लगातार 17 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और वह अपनी महिला प्रशंसकों के बीच दीवानगी की हद तक पसंद किए जाते थे। चेतन आनंद की फिल्म ‘आखिरी खत’ (1966) से साथ अपना डेब्यू करने वाले राजेश खन्ना को कभी बॉक्स ऑफिस का सबसे भरोसेमंद कलाकार माना जाता था।
इस बारे में निर्देशक फराह खान का कहना है, ‘मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और यह बहुत आकर्षक है। यह निश्चित रूप से बहुत ही रोमांचक कहानी है। हालांकि हम इस पर अभी बातचीत कर रहे हैं इसीलिए इस पर मैं अधिक टिप्पणी नहीं कर सकती।’ राजेश खन्ना की ये बायोपिक बनाने के लिए गौतम की किताब के अधिकार अभिनेता से निर्माता बने निखिल द्विवेदी ने खरीदे हैं। निखिल बीते दो साल में एक के बाद एक तमाम फिल्में बनाने का एलान कर चुके हैं। लेकिन, राजेश खन्ना की बायोपिक से पहले उनकी घोषित फिल्मों को लेकर फिल्म जगत में खास उत्साह देखने को नहीं मिला।
गौरतलब है कि जतिन खन्ना के नाम से जन्मे राजेश खन्ना को इंडस्ट्री में लोग काका के नाम से बुलाया करते थे। राजेश खन्ना जल्दी लोगों से घुलते मिलते नहीं थे। लेकिन, उनके करीबी उन्हें अपना सबसे खास समझते थे। राजेश खन्ना के जीवनकाल में उनका कई विवादों से नाम जुड़ा। फिल्म ‘आनंद’ के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ उनके रवैये को लेकर जया भादुड़ी ने उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई थी।
राजेश खन्ना ने फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू करने वाली डिंपल कपाड़िया से शादी की और फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में काम करने के लिए मिली रकम से वह हिंदी सिनेमा में उस दौर के सबसे महंगे स्टार भी बने। बाद में उनका नाम कई हीरोइनों से जुड़ा। फिल्म अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ उनके रिश्तों को लेकर उस दौर में कई किस्से बने। कहा ये भी जाता है कि फिल्म ‘सौतन’ की मेकिंग के दौरान इसी के चलते डिंपल कपाड़िया उनसे अलग रहने लगी थीं।
इस फिल्म में राजेश खन्ना का किरदार कौन निभाएगा? इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन निर्देशक फराह खान के बड़े सितारों से रिश्ते ऐसे हैं कि उनको कोई बड़ा सितारा इसके लिए लाने में दिक्कत होनी नहीं चाहिए। फराह खान लंबे अरसे से बतौर निर्देशक अपनी फिल्म शुरू करने की कोशिश करती रहीं हैं। इससे पहले उनका नाम फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की रीमेक को लेकर भी लंबे अरसे तक सुर्खियों में रहा। लेकिन, ऋतिक रोशन के इस फिल्म में काम करने से इंकार करने और फिल्म के अधिकारों को लेकर विवाद की बात सामने आने के चलते वह फिल्म शुरू नहीं हो सकी।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/rajesh-khanna-birthday-farah-khan-make-biopic-on-the-country-first-superstar-rajesh-khanna?pageId=6