Who is Piyush Jain: कौन हैं पीयूष जैन, जिनके यहां इनकम टैक्स के छापे में मिला करोड़ों का कैश

navbharat-times

उत्तर प्रदेश के पीयूष जैन (Piyush Jain) नामक व्यवसायी के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने छापेमारी की है। इसमें करोड़ों रुपये का कैश बरामद हुआ है। नोटों के बंडलों से भरी अलमारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पीयूष जैन कानपुर के नामी परफ्यूम व्यवसायी हैं और समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। पीयूष जैन ही वह शख्स हैं, जिन्होंने समाजवादी परफ्यूम को लॉन्च किया था।

गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज, गुजरात और कानपुर के ठिकानों पर छापेमारी की। खबर है कि इन छापों में अब तक 150 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है और गिनती जारी है। एक साथ शुरू हुई कार्रवाई के दो-तीन तक चलने की उम्मीद है।

पीयूष जैन का मूल निवास स्थान कन्नौज के छपट्टी मोहल्ले का होली चौक है। वह भारत में इत्र के बड़े व्यवसायियों में शुमार हैं। उनका इत्र एक्सपोर्ट भी किया जाता है। कानपुर और मुंबई में भी पीयूष के परिवार के काफी लोग रहते हैं, साथ ही दफ्तर भी हैं। आयकर विभाग की टीम ने पीयूष जैन की फैक्ट्री, कार्यालय, कोल्ड स्टोर और पेट्रोल पंप पर छापेमारी की और इस दौरान करोड़ों की कर चोरी सामने आई।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा कन्नौज में परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप हैं। मुंबई में पीयूष का घर, हेड ऑफिस और शोरूम भी है। जैन की कंपनियां मुंबई में भी रजिस्टर हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष जैन के पास लगभग 40 कंपनियां हैं, जिनमें से 2 मिडिल ईस्ट में हैं। जैन के मुंबई के शोरूम से परफ्यूम पूरे देश और विदेश में बिकता है।

पान मसाला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर के यहां भी छापा
जैन की कंपनी ने शेल कंपनियों के नाम से लोन लिया था। DGGI, अहमदाबाद के अधिकारियों ने एक पान मसाला मैन्युफैक्चरर और एक ट्रांसपोर्टर यहां भी छापेमारी की है। ट्रांसपोर्टर ईवे बिल जनरेट किए बिना, फर्जी इनवॉइस के जरिए सामान ट्रांसपोर्ट कर रहा था और कर चोरी कर रहा था। ट्रांसपोर्टर के वेयरहाउस से पूर्व में बिना जीएसटी भुगतान किए परिवहन के लिए इस्तेमाल किए गए 200 से अधिक फर्जी चालानों को बरामद किया गया है।

With Thanks Refrence to: https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/who-is-piyush-jain-kanpur-perfume-businessman-i-t-raid-at-house-factory-office-cold-store-and-petrol-pump-of-perfume-trader-piyush-jain/articleshow/88469146.cms

Spread the love