किस्सा: जया प्रदा के साथ रोमांटिक सीन देने में छूट जाते थे धर्मेंद्र के पसीने, अभिनेत्री ने बताई इसकी वजह
बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों के जरिए फिल्म जगत में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है। आज भी बड़े पर्दे पर उनके प्रशंसक उन्हें देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का ही-मैन कहा जाता है। उन्होंने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद धर्मेंद्र ने कई यादगार फिल्में हिन्दी सिनेमा को दी। धर्मेंद्र को उनके अभिनय के साथ-साथ फिल्मों में अभिनेत्रियों के साथ फ्लर्ट करने के लिए भी जाना जाता हैं। उनका शायराना अंदाज हर किसी को भाता है।
इस अभिनेत्री के साथ रोमांटिक सीन देने से घबराते थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र वैसे तो बड़े पर्दे पर कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर चुके हैं। लेकिन जया प्रदा के साथ बड़े पर्दे पर रोमांटिक सींस देने में बॉलीवुड के ही-मैन के पसीने छूट जाते थे। इस बात का खुलासा कई सालों के बाद अभिनेत्री ने एक रिएलिटी शो में किया था। जया प्रदा ने अपने करियर में अमिताभ से लेकर राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई अभिनेताओं के साथ काम किया और एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।
अभिनेत्री को दिखाई गई तस्वीरें
मशहूर रिएलिटी शो पर बतौर अतिथि पहुंचीं अभिनेत्री जया प्रदा को स्क्रीन पर धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा की तस्वीरें दिखाई गईं और उनसे ये पूछा गया कि इनमें से कौन सा अभिनेता ऐसा है जिनके रोमांटिक सीन करते हुए पसीने छूट जाते थे। जया प्रदा ने इस सवाल का जवाब देते हुए धर्मेंद्र का नाम लिया। उन्होंने कहा धर्मेंद्र में उन्हें हीरों से अधिक अपना दोस्त नजर आता है।
जया प्रदा ने कहा धर्मेंद्र से लगता था डर
जया प्रदा ने धर्मेंद्र का राज खोलते हुए कहा, ‘वो जो रिहर्सल्स में करते हैं वो उनसे टेक में नहीं होता था और वो टेक में कुछ अलग ही करते थे’। इसके अलावा जया प्रदा ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें धर्मेंद्र से डर लगता था। लेकिन उनके साथ काम करने में उन्हें काफी मजा आता था। जया प्रदा ने धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत ही अच्छे इंसान है साथ ही उनकी कोशिश यही रहती है कि वो लोगों के साथ दोस्ती कर सकें।
धर्मेंद्र के फ्लर्ट करने पर कही ये बात
जया प्रदा ने आगे कहा कि धर्मेंद्र का जब मन करता था तो वो हेल्दी फ्लर्ट करते थे। लेकिन इसी के साथ अभिनेत्री ने ये भी बताया की वो सेट पर धर्मेंद्र के साथ काफी सहज महसूस करती थी। ही-मैन धर्मेंद्र की हमेशा ये ही कोशिश रहती थी कि गाना ठीक हो, लोगों को छूट मिले और सब सेट पर खुश रहें और आसपास एक खुशी का माहौल बना रहे।
इन फिल्मों में किया साथ काम
धर्मेंद्र और जया प्रदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। जिसमें न्यायदाता, शहजादे, धर्म और कानून, पापी देवता, मैदान-ए-जंग जैसी कई फिल्में शामिल हैं। उन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने काफी पसंद किया।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/jaya-prada-revealed-that-dharmendra-always-got-embarassed-while-romancing-with-the-actress?pageId=5