Katrina Kaif के हाथों में ब्लू डायमंड रिंग और गले में मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान, Vicky Kaushal ने रखा है कैट की हर पसंद का ख्याल
पिछले 2 सालों से जिन खबरों का शोर बॉलीवुड गलियारों में मचा हुआ था वो सच साबित हो गई हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने ले लिए हैं सात फेरे और सात जन्मों के बंधन में वो बंध गए हैं.
शादी से पहले कैटरीना के शादी के जोड़े की चर्चा काफी समय से एंटरटेनमेंट जगत में खूब हो रही थी. और अब शादी के बाद उनकी ब्लू डायमंड अंगूठी और मंगलसूत्र ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है.
कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है जिसमें नजर के काले मोतियों के अलावा गोल्ड और डायमंड भी जड़ा है. कैटरीना के मंगलसूत्र में 2 डायमंड जड़े हुए नजर आ रहे हैं.
कैटरीना के इस खास दिन की सारी ज्वैलरी डिजाइनर सब्यसाची ने ही डिजाइन की थी. उनका मंगलसूत्र भी.
वहीं अब जरा कैटरीना के बाएं हाथ की रिंग फिंगर पर नजर डालिए. कैटरीना के हाथों में सजा है ब्लू डायमंड और जाहिर सी बात है कि ये अंगूठी विक्की कौशल ने ही कैटरीना को पहनाई है.
ब्यू सफायर और डायमंड से बनी इस अंगूठी की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है जो न्यूयॉर्क से ली गई है.
With Thanks Refrence to: https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/can-you-spot-katrina-kaif-s-blue-diamond-engagement-ring-and-mangalsutra-around-her-neck-caught-everyone-s-attention-2013836






