फिल्मों में 30 साल: ब्लॉकबस्टर हुई थी अजय देवगन की पहली फिल्म, बेटे को हीरो बनाने के लिए वीरू देवगन ने किए थे खूब जतन

a_1637560156

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन ने इंडस्ट्री में 30 वर्ष पूरे कर लिए हैं। तीन दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे अजय के अबतक के करियर में उतार चढ़ाव तो जरूर आए, लेकिन शुरुआती दिनों से ही उनका क्रेज इतना जबरदस्त है कि अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘फूल और कांटे’ में दो मोटरसाइकिलों पर खड़े होकर अजय ने केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि सीधे फैंस के दिलों में एंट्री मारी थी। 30 वर्ष पूरे होने पर अजय कहते हैं कि इतने लंबे समय में मैंने कई तरह के अनुभव किए, उतार-चढ़ाव देखे और अब अगले 30 वर्षों के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं।

एक साक्षात्कार में अजय देवगन कहते हैं कि केवल बॉलीवुड ही नहीं, किसी भी क्षेत्र में बने रहने के लिए आपको निरंतर प्रयासरत रहना पड़ता है। इसके लिए परिपक्वता की जरूरत होती है। यह न केवल उम्र में बल्कि आपकी कला में भी झलकनी चाहिए। इसमें आपको लगातार प्रयोग करते रहना पड़ता है। यह सीखने की ऐसी प्रक्रिया है जो कभी खत्म नहीं होती।

अजय देवगन कहते हैं कि मुझे बतौर अभिनेता लॉन्च करना मेरे पिता श्री वीरू देवगन का सपना था। उस वक्त मुझे सफलता और असफलता की समझ नहीं थी, मुझे बस उनके सपने को पूरा करने के लिए काम करना था। मैंने बस वही किया जो मुझसे कहा गया। मेरे पिता ने मुझे हीरो बनाने के लिए काफी संघर्म किया। कोई भी व्यक्ति पहले से अपने स्टारडम की योजना तैयार करके फिल्मों में नहीं आ सकता। 

जब ‘फूल और कांटे’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था तब मैं बहुत युवा और अपरिपक्व था। मैं स्टारडम के लिए भी तैयार नहीं था। भगवान, मेरे माता-पिता का आशीर्वाद, फिल्म जगत का सहयोग और फैंस ने मुझे वो प्यार और सम्मान दिया जो एक स्टार को मिलता है।

मालूम हो कि 1991 में ‘फूल और कांटे’ से लेकर 2020 में ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ तक के सफर में अजय देवगन ने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए और कई उपलब्धियां अपने नाम कीं। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘यू, मी और हम’ के लिए भी उन्हें खूब वाहवाही मिली। साल 2000 में उन्होंने ‘अजय देवगन फिल्म्स’ नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की और सन ऑफ सरदार, ऑल द बेस्ट, शिवाय व तान्हाजी समेत कई हिट फिल्में प्रोड्यूस कीं।

इसके अलावा उन्होंने ‘एनवाईवीएफएक्सवाला’ नाम से अपने वीएफएक्स डिवीजन की भी शुरुआत की जिसका असर बाजिराव मस्तानी, सिंबा, शिवाय, दंगल, तान्हाजी और सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्मों में दिखा। उन्होंने उत्तर भारत के कई हिस्सों में ‘एनवाई सिनेमाज’ नाम से सिनेमा हॉल चेन खोले। इसके साथ ही उनकी संस्था ‘एनवाई फाउंडेशन’ समाजिक कार्यों में भी लगातार काम कर रही है।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/ajay-devgan-shares-experience-on-completing-30-years-in-bollywood-from-phool-aur-kaante-to-tanhaji?pageId=6

Spread the love