अमेरिका जाएगा ओला ई-स्कूटर:क्या टेस्ला की कार भारत आने से पहले अमेरिका में मिलने लगेगा स्कूटर? जानिए सीईओ भाविश ने इस पर क्या कहा
ओला अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो पिछले महीने भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी इसी महीने इसकी बिक्री भी शुरू करने वाली है। इस स्कूटर को देश के साथ दुनियाभर में पॉपुलैरिटी मिल रही है। जल्द ही कंपनी स्कूटर का एक्सपोर्ट शुरू कर सकती है।
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने 2022 से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्सपोर्ट करने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि अगले साल से कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका में स्कूटर का एक्सपोर्ट शुरू करेगी।
With Thanks, Reference to: https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/can-the-us-get-ola-electric-scooters-before-india-gets-elon-musks-tesla-what-bhavish-aggarwal-says-128888957.html