कुंडली बॉर्डर हत्याकांड: निहंग सिख जत्थेदार ने कहा- बेअदबी मामले की साजिश में निहंग भी शामिल मिला तो युवक जैसा होगा हाल

0
raja-raj-singh_1634749526

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर युवक की नृशंस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने के बाद निहंग बाबा अमन सिंह की कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ फोटो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में निहंग सिख जत्थेदार राजा राज सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बेअदबी मामले की साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर साजिश में उनका, अमन सिंह का या अन्य निहंग का नाम शामिल मिलता है तो उसका हाल भी युवक जैसा ही होगा। उसे भी ऐसे ही सजा दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर आए निहंग सिख जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा यह घटना निहंगों के साथ ही मोर्चे को बदनाम करने की साजिश है। इसका जल्द पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निहंग अमन सिंह की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के साथ फोटो वायरल को लेकर उसे जवाब देना होगा। इसमें सरकार की साजिश हो सकती है। सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए। गुरु ग्रंथ साहिब के सरबलो ग्रंथ की बेअदबी करने वालों की सजा मिलनी चाहिए।

कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक को रंजिश के चलते यहां लाकर मार दिया गया और बाद में बेअदबी का आरोप लगा दिया। लेकिन उससे किसी का क्या झगड़ा था। अगर किसी के पास कोई सुबूत है तो वह पंथ की कचहरी में लेकर आएं। कहा जा रहा है कि युवक को निहंगों की गाड़ी में यहां लाया गया। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। उसे कौन लेकर आया और बेअदबी में अन्य कौन शामिल हैं। युवक के गांव के लोग कह रहे हैं कि वह 20 किलोमीटर दूर भी नहीं जा सकता, ऐसे में उसके यहां आने की पूरी जांच होनी चाहिए।

गुरुग्रंथ ही नहीं अन्य ग्रंथों की बेअदबी भी सहन नहीं करेगा खालसा
जत्थेदार राजा राज सिंह ने कहा कि सिर्फ गुरुग्रंथ की ही नहीं खालसा अन्य ग्रंथ की भी बेअदबी सहन नहीं करेगा। अगर कोई उनके सामने रामायण, कुरान या बाइबल की बेअदबी करेगा तो उसकी सजा भी इसी तरह दी जाएगी। हम मानते हैं कि हर धार्मिक स्थान पर सच्चा परमेश्वर विराजमान रहता है।

चारों निहंगों ने हमारी नजर में नहीं किया गुनाह
राजा राज सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर युवक को सजा देकर चारों निहंगों ने हमारी नजर में कोई गुनाह नहीं किया। हम उन्हें खुद पुलिस के पास छोड़कर आए। अब इस मामले में निर्णय देना अदालत का काम है।

With Thanks Refrence to : https://www.amarujala.com/haryana/sonipat/crime/nihang-sikh-jathedar-demands-to-expose-the-conspiracy-in-kundli-border-murder-case

Spread the love

Leave a Reply