Haryana News : हरियाणा में अनिल विज के आदेश पर पुलिस से आजाद हुआ परिवहन विभाग, पुलिसकर्मियों को मूल कैडर में भेजने के आदेश जारी
Haryana News : हरियाणा के परिवहन विभाग में तैनात पुलिस कर्मियों की अब विभाग से छुट्टी हो गई है। अनिल विज की पहल के बाद अब रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी यानि आरटीए में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को उनके मूल कैडर में भेजने के आदेश जारी हो गए हैं।
गत दिवस ट्रांसपोर्ट आयुक्त सीजी रजनी की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर आरटीए डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस समेत विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे हैं, वह अपने मूल कैडर में जाकर कार्यभार संभालें।
सिस्टम को नहीं समझते कुछ लोग
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बीते दिनों कहा था कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है। इसलिए सिद्धांत यही कहता है कि पुलिस और सिविल को अपने-अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग तिकड़म करके सिविल पदों पर आकर बैठ गए हैं। वे सिस्टम को नहीं समझते।
इसके अलावा मोटर व्हीकल अधिकारी के पदों पर पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी। उस समय से ही आरटीए में पुलिस कर्मियों की एंट्री शुरू हो गई थी। अब परिवहन विभाग अनिल विज के पास आने के बाद उन्होंने इस कवायद में बदलाव शुरू किया है।
Haryana News : अनिल विज ने बदला मनोहर लाल का फैसला, परिवहन विभाग से पुलिसकर्मियों की छुट्टी
हरियाणा के परिवहन विभाग से पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। आरटीए कार्यालयों में लगे सभी कांस्टेबल हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों को परिवहन विभाग से वापस उनके मूल काडर पुलिस में भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। परिवहन मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद परिवहन विभाग से पहले ही कई आइपीएस और एचपीएस अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं।

- आरटीए कार्यालयों में लगे सभी कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को मूल काडर में भेजने के आदेश
- परिवहन मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद परिवहन विभाग से पहले ही हटाए जा चुके आइपीएस, एचपीएस और इंस्पेक्टर
राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन विभाग से पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। आरटीए कार्यालयों में लगे सभी कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरों को परिवहन विभाग से वापस उनके मूल काडर पुलिस में भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार के आसार
परिवहन मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बाद परिवहन विभाग से पहले ही कई आइपीएस और एचपीएस अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर हटाए जा चुके हैं। परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार करने के इरादे से तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विभाग में आइपीएस व एचपीएस अधिकारियों की नियुक्ति का प्रयोग किया था, जो कि काफी हद तक सफल रहा था। लेकिन आइएएस और एचसीएस लाबी इस प्रयोग से काफी नाराज चल रही थी।
कांस्टेबल से लेकर डीएसपी रैंक तक के अधिकारी परिवहन विभाग में थे
पुलिस अधिकारियों व जवानों की दूसरे विभागों में पोस्टिंग के शुरू से ही खिलाफ रहे परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपने परिवहन विभाग को पुलिस मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। कांस्टेबल से लेकर डीएसपी रैंक तक के अधिकारी परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लगे हुए थे।
नायब सरकार में परिवहन मंत्रालय की कमान विज के हाथों में है। विज ने जब काम संभाला तो उस समय विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क के पास थी। विज की आपत्ति के बाद सरकार उन्हें परिवहन विभाग ने हटा चुकी है।
प्रदेश में कई रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) में पुलिस जवानों व अधिकारियों की नियुक्ति से नाराज अनिल विज के आदेशों के बाद परिवहन आयुक्त सीजी रजनीकांथन ने पत्र जारी कर सभी को मूल कैडर में जाने के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस जवान पुलिस विभाग में जाकर अपना कार्यभार संभालेंगे
परिवहन विभाग में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई, सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर के अलावा डीएसपी रैंक के अधिकारी कार्यरत थे। अब ये सभी अधिकारी व पुलिस जवान पुलिस विभाग में जाकर अपना कार्यभार संभालेंगे।
विज का मानना हे कि पुलिस और सिविल की ड्यूटी अलग-अलग है। पुलिस के जवान और अधिकारी कानून व्यवस्था संभालने के लिए हैं। सिविल विभागों के कामकाज के लिए दूसरे अधिकारी व कर्मचारी हैं। दूसरा पहलू यह भी है कि पुलिस जवानों की ट्रेनिंग कानून एवं व्यवस्था कंट्रोल करने के लिहाज से ही की जाती है।
एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क की जगह सरकार वरिष्ठ आइएएस डॉ. अशोक खेमका को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगा चुकी है। विज की आपत्ति के बाद ही सरकार ने आइपीएस अधिकारी विर्क को विज के विभाग से हटाया था। हालांकि नवदीप सिंह विर्क के पास खेल विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी है।
With Thanks and Reference to:https://gurugramnewsnetwork.com/haryana-news-transport-department-was-freed-from-police-in-haryana-orders-were-issued/ and https://www.jagran.com/haryana/panchkula-anil-vij-changed-manohar-lal-decision-police-personnel-were-removed-from-the-transport-department-23867518.html