TMC सांसद ने मेज पर पटकी कांच की बोतल, उंगली में लगी चोट… वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में जमकर बवाल

7db97adda2660c15ef9d07d3e6fb326017295894358121021_original

Waqf Board Bill: वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार को फिर से जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल मेज पर पटक दी.

संसद में वक्फ बिल पर मंगलवार को हुई JPC की बैठक के दौरान हाथापाई हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक TMC सांसद कल्याण बनर्जी और BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच तीखी बहस हुई।

इस दौरान कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल मेज पर दे मारी, इससे वे चोटिल हो गए। उन्हें अंगूठे और एक उंगली में चोट लगी है। बाद में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए मीटिंग को रोक दिया गया। इलाज के बाद उन्हें AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह बैठक कक्ष में वापस ले जाते हुए देखे गए।

सूत्रों के मुताबिक वक्फ बिल पर संसदीय समिति बैठक में किए गए अभद्र व्यवहार के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को निलंबित करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

वक्फ (संशोधन) बिल 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था और विपक्ष की आपत्ति के बीच इसे JPC को सौंपा गया था। कमेटी को अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते में अपनी रिपोर्ट लोकसभा को सौंपनी है।

कल्याण अचानक उठकर बोलने लगे तो अभिजीत ने टोक दिया था ​​​​​​मंगलवार को संसद में भाजपा के जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति रिटायर्ड जजों और वकीलों की एक टीम के विचार सुन रही थी। इसी दौरान विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि विधेयक में उनकी क्या हिस्सेदारी है। इस पर कल्याण बनर्जी भी उठकर बोलने लगे।

कल्याण के इस तरह से हस्तक्षेप करने पर BJP सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने उन्हें टोका। इस पर कल्याण ने अचानक बोतल उठाई और पटक दी, जिससे कांच उनके ही हाथ में लग गया।

JPC में लोकसभा से 21 सदस्य- भाजपा के 7, कांग्रेस के 3 सांसद 1. जगदंबिका पाल (भाजपा) 2. निशिकांत दुबे (भाजपा) 3. तेजस्वी सूर्या (भाजपा) 4. अपराजिता सारंगी (भाजपा) 5. संजय जायसवाल (भाजपा) 6. दिलीप सैकिया (भाजपा) 7. अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा) 8. श्रीमती डीके अरुणा (YSRCP) 9. गौरव गोगोई (कांग्रेस) 10. इमरान मसूद (कांग्रेस) 11. मोहम्मद जावेद (कांग्रेस) 12. मौलाना मोहिबुल्ला (सपा) 13. कल्याण बनर्जी (TMC) 14. ए राजा (DMK) 15. एलएस देवरायलु (TDP) 16. दिनेश्वर कामत (JDU) 17. अरविंत सावंत (शिवसेना, उद्धव गुट) 18. सुरेश गोपीनाथ (NCP, शरद पवार) 19. नरेश गणपत म्हास्के (शिवसेना, शिंदे गुट) 20. अरुण भारती (LJP-R) 21. असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM)

JPC में राज्यसभा से 10 सदस्य- भाजपा के 4, कांग्रेस का एक सांसद 1. बृज लाल (भाजपा) 2. डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी (भाजपा) 3. गुलाम अली (भाजपा) 4. डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (भाजपा) 5. सैयद नसीर हुसैन (कांग्रेस) 6. मोहम्मद नदीम उल हक (TMC) 7. वी विजयसाई रेड्डी (YSRCP) 8. एम मोहम्मद अब्दुल्ला (DMK) 9. संजय सिंह (AAP) 10. डॉ. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े (राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत)

With Thanks Reference to: https://www.abplive.com/news/india/waqf-board-bill-jpc-meeting-tmc-mp-kalyan-banerjee-break-water-bottle-on-bench-throw-toward-chairman-pal-2808572 and https://www.bhaskar.com/national/news/waqf-bill-jpc-meeting-tmc-kalyan-banerjee-glass-water-bottle-controversy-133845727.html

Spread the love