कानपुर में ट्रेन उड़ाने की साजिश नाकाम! ट्रैक पर रखा गया था LPG सिलेंडर, अब IB करेगी जांच

kalindi-express

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में कालिंदी एक्‍सप्रेस (Kalindi Express) रेलवे ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर से टकरा गई. साथ ही जांच में कई संदिग्‍ध वस्‍तुएं भी बरामद की गई है.

कानपुर:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident)  होते-होते बच गया. कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) जा रही थी. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे जाने की बात सामने आ रही है. ट्रेन की स्‍पीड ज्‍यादा थी, जिसके कारण ट्रेन रुकने से पहले ही सिलेंडर से जा टकराई. पिछले महीने ही कानपुर में एक ट्रेन हादसा हुआ था, जिसे लेकर रेलवे सूत्रों ने साजिश की आशंका जताई थी. अब इस घटना के बाद एक बार फिर साजिश की आशंका जताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, कालिंदी एक्‍सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी. शिवराजपुर के पास ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकरा गई. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची.

आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा की टीम ने जांच के बाद करीब 200 मीटर दूर से सिलेंडर बरामद किया है. यह सिलेंडर भरा हुआ था.

रेल दुर्घटना की साजिश? कानपुर में ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई ट्रेन, संदिग्‍ध वस्‍तुएं बरामद

कानपुर:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident)  होते-होते बच गया. कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) जा रही थी. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे जाने की बात सामने आ रही है. ट्रेन की स्‍पीड ज्‍यादा थी, जिसके कारण ट्रेन रुकने से पहले ही सिलेंडर से जा टकराई. पिछले महीने ही कानपुर में एक ट्रेन हादसा हुआ था, जिसे लेकर रेलवे सूत्रों ने साजिश की आशंका जताई थी. अब इस घटना के बाद एक बार फिर साजिश की आशंका जताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, कालिंदी एक्‍सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी. शिवराजपुर के पास ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकरा गई. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची.

आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा की टीम ने जांच के बाद करीब 200 मीटर दूर से सिलेंडर बरामद किया है. यह सिलेंडर भरा हुआ था.

Latest and Breaking News on NDTV

जांच में संदिग्‍ध वस्‍तुएं बरामद

इसके साथ ही आरपीएफ को जांच में अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. जांच में जिस जगह पर सिलेंडर मिला है, वहां एक बोतल में पीले रंग का एक पदार्थ भी बरामद हुआ है. साथ ही एक सफेद पाउडर जैसी चीज भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

रेलवे को बड़ी साजिश की आशंका! 

ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका गया और मौके पर जांच की गई. इसके बाद ट्रेन को आगे जाने की अनुमति मिल गई. हालांकि रेलवे सूत्रों ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है. इस मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर लोहे की किसी भारी चीज के रगड़ने के भी निशान देखे गए हैं. मौके पर रेलवे के कई अधिकारी, आरपीएफ और पुलिस मौजूद हैं. 

16 अगस्‍त को भी हुआ था हादसा 

Comments

अभी एक महीना भी नहीं हुआ जब कानपुर में एक ट्रेन हादसा हो चुका है. बीते 16 अगस्त को कानपुर-झांसी रूट पर रात करीब ढाई बजे साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई घायल हुआ था. इस मामले में रेलवे सूत्रों ने साजिश की आशंका जताई थी और मामले की जांच चल ही रही है. इसी बीच जिस तरह से रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर बरामद हुआ है, उसने साजिश की आशंका को बल दिया है. 

लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया हादसा

इसी के साथ मामले की जानकारी कानपुर के डीएम और पुलिस कमिश्नर के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को भी दी गई है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन से टकराने के बाद गैस सिलेंडर ट्रैक पर काफी दूर तक घिसटता हुआ गया है. इसके निशान ट्रैक पर मिले हैं. वहीं कुछ दूर आगे पेट्रोल की बोतल भी मिली है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस साजिश के लिए पूरी तैयारी की गई थी. गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और बड़ा हादसा टल गया.

केंद्रीय एजेंसियों से जांच का आग्रह

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह हरकत असमाजिक तत्वों की हो सकती है. इसके पीछे उनका उद्देश्य दहशत कायम करना है. चूंकि, बीते कई महीने से इस तरह की साजिश हो रही है और चार पांच मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक आरपीएफ तो मामले की जांच करेगी ही, केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी इंवाल्व किया जा रहा है.

With Thanks Reference to:https://ndtv.in/india/train-collides-with-cylinder-kept-on-railway-track-in-kanpur-suspicious-objects-recovered-suspicion-of-conspiracy-is-being-raised-6521162#pfrom=home-khabar_moretop and https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/kanpur-conspiracy-to-blow-up-train-kalindi-express-gas-cylinder-found-on-track-petrol-bomb-stwsk-2822517.html

Spread the love