Kisan Andolan: किसान फिर तेज करेंगे आंदोलन, 6 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच, 10 को रोकेंगे रेल

Kisan Andolan

Kisan Andolan News Update Today: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 6 मार्च को ‘दिल्ली चलो और 10 मार्च को ‘रेल रोको’ अभियान का आह्वान किया है. दोनों किसान नेताओं ने कहा कि मौजूदा प्रदर्शन स्थलों पर किसानों का आंदोलन तेज किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं कर लेती.

चंडीगढ़. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को देशभर के किसानों से विरोध प्रदर्शन के लिए 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया, जबकि उन्होंने मांगों के समर्थन में 10 मार्च को चार घंटे के देशव्यापी ‘रेल रोको’ अभियान का भी आह्वान किया.

दोनों किसान नेताओं ने कहा कि मौजूदा प्रदर्शन स्थलों पर किसानों का आंदोलन तेज किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं कर लेती. दोनों किसान नेता पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित खनौरी ‘बॉर्डर’ पर 21 फरवरी को पुलिस के साथ झड़प के दौरान मारे गए किसान शुभकरण के बठिंडा जिले में स्थित उनके पैतृक गांव बलोह में संबोधित कर रहे थे.

किसान संगठनों की ये हैं मांगें

किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) सरकार पर अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहा है. इसमें शामिल किसान केंद्र से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी, कृषि ऋण माफी सहित विभिन्न मांग कर रहे हैं.

दोनों किसान मंचों ने फैसला किया कि पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन का समर्थन करना जारी रखेंगे. उन्होंने आह्वान किया कि अन्य राज्यों के किसान और खेतिहर मजदूर उनकी मांग के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के लिए छह मार्च को दिल्ली पहुंचें.

‘अब ट्रेन और बस से पहुंचेंगे दिल्ली’

पंधेर ने बलोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘दूर-दराज के राज्यों के किसान, जो ट्रैक्टर ट्रॉली पर नहीं पहुंच सकते, उन्हें ट्रेन और परिवहन के अन्य साधनों से दिल्ली की ओर रवाना होना चाहिए. इससे यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि क्या सरकार उन किसानों को प्रवेश की अनुमति देती है जो बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘शंभू और खनौरी में आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा और इसे और तेज किया जाएगा. मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.’

पंधेर ने कहा कि इस आंदोलन को देशभर में फैलाने के लिए दोनों मंचों ने देश भर के किसानों और मजदूरों से आह्वान किया है कि सरकार पर उनकी मांगों के लिए दबाव बनाने के वास्ते 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक देश में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन करें.

पंधेर ने कहा कि पंजाब की सभी पंचायतों को किसानों की मांगों के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए और हर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली विरोध प्रदर्शन वाले सीमा बिंदुओं पर पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र ने पहले कभी भी किसान आंदोलन में ड्रोन का इस्तेमाल नहीं किया था जैसा कि हरियाणा पुलिस ने हाल ही में किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के अधिकारियों ने शंभू और खनौरी सीमा पर अवरोधक लगा दिए हैं और पंजाब-हरियाणा सीमा को अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसा बना दिया है.

पंधेर ने कहा कि केंद्र ने उनके ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए सभी हथकंडे अपनाए. उन्होंने कहा, ‘केंद्र यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है कि मौजूदा आंदोलन पंजाब तक ही सीमित है और इसका केवल दो मंच नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि देश के 200 से अधिक संगठन दोनों मंचों का हिस्सा हैं.’

केंद्र पर किसानों के मुद्दे को हल नहीं करने का आरोप लगाते हुए पंधेर ने भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए विभाजनकारी राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, ‘किसान और खेतिहर मजदूर उनके एजेंडे में नहीं हैं.’ डल्लेवाल ने रेखांकित किया, ‘हमें अपनी आखिरी सांस तक लड़ना होगा और हम मांगें पूरी होने तक लड़ेंगे.’

“मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन”

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने 3 मार्च को देश भर के किसानों से विरोध प्रदर्शन के लिए 6 मार्च को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है. वहीं उन्होंने 10 मार्च को चार घंटे का देशव्यापी ‘रेल रोको’ आह्वान भी किया है. ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा.

उन्होंने ये बातें बठिंडा जिले के बलोह गांव में बोली. ये उसी किसान का पैतृक गांव है, जिसकी हाल ही में खनौरी में हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में मौत हो गई थी.

वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा, “सरकार कब तक सड़कों को बंद रखेंगी, अंततः उन्हें इस मुद्दे को हल करना होगा.” 82 वर्षीय सिरसा ने आगे कहा कि, “क्या ऐसा कुछ है जिसका कोई समाधान नहीं है? जिन मांगों को लेकर हम आंदोलन कर रहे हैं वे पुरानी ही हैं.”

उधर किसानों के जयपुर और दिल्ली कूच पर किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा है, “11 मार्च को हम अपने ट्रैक्टरों पर जयपुर तक मार्च करेंगे और मांग करेंगे कि सरकार एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी दें. अगर राजस्थान सरकार इस मांग को पूरा करती है, तो यह अच्छा है, अन्यथा, हम अपना विरोध बढ़ाएंगे और दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अगर हमें पुलिस की ओर से कोई बाधा आती है, तो हमारे पास गांवों को बंद करने की योजना है, केवल आपातकाल जैसे स्थिति में ही किसी को बाहर जाने की अनुमति मिलेगी. जिन लोगों को दूध, अनाज और सब्जियों जैसी आवश्यक चीजों की जरूरत है, वे उन्हें गांव से खरीद सकते हैं.”

“किसानों ने नहीं सरकार ने सड़कें बंद की हैं”

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि, किसानों के दिल्ली जाने पर रोक लगा दी गई है. केंद्र सरकार ने ही दिल्ली और पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास सड़कें ब्लॉक कर दी हैं. हमने सड़कें बंद नहीं की हैं और देश के 140 करोड़ लोगों ने इसे देखा है.

वहां शुक्रवार, 1 मार्च को रेल रोको विरोध प्रदर्शन करने के लिए सिटी रेलवे स्टेशन की ओर मार्च करने पर पुलिस ने किसानों और राज्य उत्पादक संघ के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट के पास हिरासत में ले लिया गया. किसान केंद्र सरकार पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/kisan-andolan-farmers-will-again-intensify-protest-will-march-to-delhi-on-march-6-and-rail-roko-on-march-10-8117985.html and https://hindi.thequint.com/news/india/kisan-march-farmer-protest-delhi-chalo-rail-roko-mahapanchayat-msp-updates

Spread the love