CJI वाईवी चंद्रचूड़ की नियुक्ति किसने रुकवा दी थी? फंसा दिया था पेंच, बाद में चीफ जस्टिस बने तो बनाया खास रिकॉर्ड

cji-6-2024-03-a9f97bdb1101e248aa3cfd05fe61b5c6

जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ की नियुक्ति पर बहुत बवाल हुआ. जब पहली बार उनका नाम जजशिप के लिए भेजा गया तो, सीजेआई बीपी सिन्हा के एक बयान को आधार बनाते हुए होल्ड पर डाल दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तमाम ऐसे मौके आए जब सीटिंग जजों के बीच तल्खी और मतभेद देखने को मिला. 70 और 80 के दशक में सुप्रीम कोर्ट में पहले जज और बाद में CJI रहने वाले जस्टिस पीएन भगवती और जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ के तल्खी बहुत मशहूर है. जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ (Y.V. Chandrachud), मौजूदा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के पिता थे. वह सबसे लंबे समय तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे.

चंद्रचूड़ और भगवती की तल्खी की कहानी

बॉम्बे हाईकोर्ट के लॉयर और CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव चंद्रचूड़ ने पेंगुइन से प्रकाशित अपनी किताब ”सुप्रीम व्हिस्परर्स” (Supreme Whispers) में अपने दादा वाईवी चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएन भगवती की प्रतिद्वंदिता पर विस्तार से लिखा है. अभिनव चंद्रचूड़ लिखते हैं कि पीएन भगवती (PN Bhagwati) , वाईवी चंद्रचूड़ (Y.V. Chandrachud) को कतई पसंद नहीं करते थे. दोनों के बीच तल्खी की शुरुआत बार के दिनों से हुई. चंद्रचूड़, भगवती से उम्र में बड़े थे और बतौर लॉयर भी सीनियर थे. उन्होंने अपना एनरोलमेंट, भगवती से पहले करवाया था.

हालांकि पीएन भगवती (Justice PN Bhagwati) के पिता एनएच भगवती बॉम्बे हाईकोर्ट के जज थे, जो आगे चलकर सुप्रीम कोर्ट के जज भी बने. उन दिनों अफवाह थी कि सीनियर भगवती ऐसे वकीलों से कायदे से पेश नहीं आते थे, जो उनके बेटे पीएन भगवती के प्रतिद्वंदी थे. जुलाई 1960 में पीएन भगवती को नए-नए बने गुजरात हाई कोर्ट का जज बना दिया गया. उनकी नियुक्ति में जस्टिस एसटी देसाई की बहुत अहम भूमिका थी, जो गुजरात हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस थे और सीनियर भगवती के जिगरी दोस्त थे.

अभिनव चंद्रचूड़ (Abhinav Chandrachud) लिखते हैं कि जस्टिस एसटी देसाई ने भगवती के नाम की सिफारिश मई 1960 में उस वक्त की, जब सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद था. उस वक्त चीफ जस्टिस गजेंद्रगाडकर छुट्टी पर थे, जो संभवत: भगवती का अप्वाइंटमेंट रोक देते. जब तक वह छुट्टी से वापस आए तब तक भगवती की नियुक्ति हो चुकी थी.

YV Chandrachud, YV Chandrachud, Abhinav Chandrachud, CJI DY Chandrachud Son, CJI DY Chandrachud Father, CJI DY Chandrachud Family, Justice Chandrachud Family, Supreme Court of India, SC, जस्टिस चंद्रचूड़, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, वाईवी चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, अभिनव चंद्रचूड़,

किसने रोक दिया था चंद्रचूड़ का अप्वाइंटमेंट?

दूसरी तरफ वाई चंद्रचूड़ मार्च 1961 में बॉम्बे हाई कोर्ट के जज बनाए गए. हालांकि उनकी नियुक्ति में बहुत बवाल हुआ. पहले जब उनका नाम जजशिप के लिए भेजा गया तो, सीजेआई बीपी सिन्हा के एक बयान को आधार बनाते हुए होल्ड पर डाल दिया गया. दरअसल, जस्टिस बीपी सिन्हा बॉम्बे आए थे. उन्होंने एक कार्यक्रम में अपनी राय रखी कि किसी भी एडवोकेट की बार से बेंच में तब तक नियुक्ति नहीं होनी चाहिए जब तक वह 45 से 55 साल की उम्र का न हो.

बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) के चीफ जस्टिस एचके चैनानी ने इसको एक अलिखित नियम मान लिया और चंद्रचूड़ का नाम आगे भेजने से इनकार कर दिया. जबकि तथ्य यह था कि जस्टिस बीपी सिन्हा ने भगवती के अपॉइंटमेंट पर भी कोई एतराज नहीं जाहिर किया था, जिनकी उम्र 38 साल थी और चंद्रचूड़ की उम्र 40 साल थी.

फिर कैसे हुई चंद्रचूड़ की नियुक्ति?

अभिनव चंद्रचूड़ लिखते हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट के एक और जज जस्टिस पीबी गजेंद्रगाडकर को इस बात का पता चला तो उन्होंने फौरन सीजेआई बीपी सिन्हा को इसकी सूचना दी और कहा कि उनके बयान को आधार बनाकर चंद्रचूड़ का नाम होल्ड पर डाल दिया गया है. इसके बाद जस्टिस सिन्हा ने जस्टिस गजेंद्रगाडकर से कहा कि वह फौरन बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस चैनानी से चंद्रचूड़ का नाम आगे भेजने को कहें. आखिरकार इतनी कवायद के बाद वाईवी चंद्रचूड़ हाई कोर्ट के जज बन पाए.

सबसे ज्यादा वक्त तक CJI रहे

हाईकोर्ट के बाद जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और फरवरी 1978 में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बने. उनके नाम सबसे ज्यादा वक्त तक सीजेआई रहने का रिकॉर्ड भी है. 7 साल तक भारत का मुख्य न्यायाधीश रहने के बाद जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ जुलाई 1985 में रिटायर हुए.

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पढ़ाई:

धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Dhananjay Yashwant Chandrachud) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें चीफ जस्टिस बने. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को 9 नंवबर 2022 को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के पद की शपथ दिलाई (Justice D Y Chandrachuda, CJI). वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और बॉम्बे उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं. वह राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं (Justice D Y Chandrachuda).  वह सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्य न्यायाधीश वाई वी चंद्रचूड़ (CJI Y V Chandrachuda) के बेटे हैं.

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Justice D Y Chandrachuda). उनके पिता, यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं (Justice D Y Chandrachuda Father). उनकी मां प्रभा एक शास्त्रीय संगीतकार थीं.

उन्होंने कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई और सेंट कोलंबिया स्कूल, दिल्ली से पढ़ाई की है. उन्होंने 1979 में सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की. इसके बाद उन्होंने 1982 में दिल्ली विश्वविद्यालय में विधि संकाय से लॉ में स्नातक की, इसके बाद 1983 में हार्वर्ड लॉ स्कूल से कानून में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. डी वाई चंद्रचूड़ ने 1986 में हार्वर्ड से डॉक्टरेट ऑफ ज्यूरिडिकल साइंस की उपाधि हासिल की (Justice D Y Chandrachuda Education).

अपनी सर्वोच्च न्यायालय की सेवा के दौरान, वह संवैधानिक मामलों की सबसे अधिक सुनवाई के लिए गठित संविधान पीठों में शामिल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने भारतीय संवैधानिक कानून, तुलनात्मक संवैधानिक कानून, मानवाधिकार, लैंगिक न्याय, जनहित याचिका, वाणिज्यिक कानून और आपराधिक कानून पर निर्णय दिए हैं (Justice D Y Chandrachuda Tenure).

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/knowledge/who-halted-appointment-of-yv-chandrachud-father-of-cji-dy-chandrachud-8113471.html and https://www.aajtak.in/topic/justice-d-y-chandrachud

Spread the love