Nafe Singh Rathee Murder: CCTV में हुए कैद नफे सिंह राठी हत्याकांड के हत्यारे, फोन पर कर रहे बात, फॉर्च्युनर का पीछा कर रहे थे

Nafe Singh Rathee

Nafe Singh Rathee Shot Dead: दरअसल, रविवार शाम को नफे सिंह राठी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में आए पांच बदमाशों ने उन  पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. गाड़ी के शीशे और लोहे की बॉडी को पार करते हुए नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी.

चंडीगढ़. हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder Case) में आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. यह फुटेज हत्याकांड से पहले की है, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं. आरोपियों की की कार सीसीटीवी (CCTV) में कैप्चर हुई है. कार में कुल पांच बदमाश सवार थे. इसमें दो आरोपी फ्रंट सीट पर बैठे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, आरोपी नफे सिंह की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. हरियाणा के फरीदाबाद के नंबर वाली आई-20 में सभी सवार थे. फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है. नफे सिंह राठी की हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी ब्यान दिया है. विज ने कहा कि उन्हें बेहद अफ़सोस है. वे उनके साथ विधायक भी रहे हैं. विज ने कहा कि उन्होंने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को आदेश दिए हैं. अधिकारियों से कहा कि है इस हत्याकांड की जाम में पूरा स्टाफ लगा दें.

दरअसल, रविवार शाम को नफे सिंह राठी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में आए पांच बदमाशों ने उन  पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. गाड़ी के शीशे और लोहे की बॉडी को पार करते हुए नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी. घटना में नफे सिंह और उनके एक समर्थक की मौत हुई है.

एसपी पहुंचे मौके पर, सियासत तेज

घटना की सूचना मिलते ही झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करवाई गई. एक तरफ झज्जर पुलिस की कई टीमों का गठन किया है, तो वहीं इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने एसटीएफ की भी ड्यूटी लगाई है. पुलिस फिलहाल कई पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है. फिलहाल, पूरे मामले पर सिसायत भी हो रही है. विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हुए हैं. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसमें नरेश कौशिक, रमेश राठी, सथीश राठी और राहुल को नामजद किया गया है. झज्जर के एसपी ने कहा कि चार हमलावरों का पता चला है और जो भी आरोपी हैं, वह बख्शे नहीं जाएंगी. पुलिस कार्रवाई कर कर रही है.

वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार

नफे सिंह राठी की हत्या को अंजाम देकर हमलावर बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए। इमले में नफे सिंह राठी के साथ उनके एक सुरक्षाकर्मी की भी जान चली गई। जिस समय उन पर हमला किया गया तो गाड़ी में 5 लोग सवार थे। नफे सिंह ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठे थे। शाम करीब पांच बजे उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। बराही रेलवे फाटक पर हमलावरों ने इस वारदा को अंजाम दिया।

पुलिस के हाथ अभी भी खाली

घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया। जहां इनेलो प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ से पूर्व में दो बार विधायक रहे नफे सिंह राठी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उनके समर्थक जयकिशन दलाल मांडौठी की भी मोके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी को भी कई गोलियां लगी हैं। उनकी हालत भी कभी गम्भीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करवाई गई। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

22 फरवरी को मनाया था जन्मदिन

22 फरवरी को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का जन्मदिन था। चार दिन पहले अपने परिवार और समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। लेकिन किसी को भी ये अहसास नही था कि ये उनका आखिरी जन्मदिन होने वाला है। पिता को खोने से बदहवास बेटे ने रोते हुए कहा कि उन्हे नही पता था कि उनके पिता के साथ उनका ये आखिरी जन्मदिन होगा। उन्होंने कहा कि आज बहादुरगढ़ ने अपना रखवाला खो दिया है। जितेन्द्र राठी ने कहा कि पिछले 6-7 महीने से उन्हे हमले का इनपुट मिल रहा था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी लेकिन उन्हे सुरक्षा नही दी गई। जितेन्द्र ने कहा कि उनके पिता ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलकर भी सुरक्षा देने के लिए बात की थी लेकिन उन्होंने भी उन्हे सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई। जितेन्द्र ने उनके पिता की हत्या के लिए जिम्मेदारों लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी कही है।

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/haryana/chandigarh-city-inld-leader-nafe-singh-rathee-murder-i20-car-and-accused-caught-on-camera-cctv-lawrence-bishnoi-gang-haryana-police-8098028.html and https://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-haryana/chandigarh/inld-state-president-nafe-singh-rathi-was-murdered-in-sidhu-moosewala-style/articleshow/107994954.cms

Spread the love