IIT दिल्ली एमटेक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, हॉस्टल रूम के पंखे से लटका मिला शव

IIT दिल्ली

IIT Student Suicide: वरद आईआईटी-दिल्ली, द्रोणागिरी हॉस्टल में 7वीं मंजिल पर रह रहा था. छात्र की आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब परिवार के किसी सदस्य ने वरद को फोन कॉल किया लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं हुआ. काफी देर तक फोन नंबर नॉटरिचेबल आने के बाद छात्र के एक दोस्त उसे देखने भेजा था.

IIT Student Suicide: आईआईटी दिल्ली में एक स्टूडेंट फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि 23 साल का स्टूडेंट वरद संजय नेरकर महाराष्ट्र नासिक का रहने वाला था और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. वरद एमटेक के फाइनल ईयर में था.

परिवार ने दोस्त को फोन कर वरद को देखने भेजा था

वरद आईआईटी-दिल्ली, द्रोणागिरी हॉस्टल में 7वीं मंजिल पर रह रहा था. छात्र की आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब परिवार के किसी सदस्य ने वरद को फोन कॉल किया लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं हुआ. काफी देर तक फोन नंबर नॉटरिचेबल आने के बाद छात्र के एक दोस्त से कॉन्टेक्ट किया गया. वह वरद के रूम के पास पहुंचा लेकिन बहुत देर खटखटाने के बाद भी कोई रिस्पोंस नहीं आया. तब दोस्त ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा और वरद को पंखे से फंदा लगाकर लटके देखा. इसकी घटना की सूचना पुलिस की दो गई.

बेडशीट को बनाया फंदा

पुलिस ने बताया कि आईआईटी-दिल्ली, द्रोणागिरी हॉस्टल से एक स्टूडेंट के सुसाइड करने के बारे में पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें एक लड़का वरद संजय नेरकर पुत्र संजय काशी नाथ नेरकर, जो महाराष्ट्र नासिक के पंचवटी मैत्रप्रेण हनुमानवाड़ी का रहने वाला था. छात्र की उम्र 23 वर्ष थी और आईआईटी दिल्ली से एमटेक फाइनल ईयर में था. छात्र, बेडशीट की मदद से छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया. पुलिस हर पहलु को जोड़कर आगे की जांच कर ही है.

26 दिन में 6 स्टूडेंट सुसाइड

बता दें कि इस साल छात्र आत्महत्या की यह छठी घटना है. कुछ घंटे पहले मेरठ के MIET कॉलेज में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा मनीषा ने सुसाइड किया था. उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकी मिली थी, पुलिस जांच कर ही है. वहीं छात्र आत्महत्या के चार मामले राजस्थान की शिक्षा नगरी कही जाने वाली कोटा से हैं. जहां पिछले 26 दिन में चार छात्रों ने सुसाइड किया है और एक पिछले 6 दिन से लापता है. 

IIT दिल्ली में स्टूडेंट सुसाइड

पिछले साल IIT दिल्ली के 3 छात्रों ने आत्महत्या की थी। इसमें पहले मामला 9 जुलाई का था, जिसमें एक 20 वर्षीय छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रावास के कमरे में फांसी लगाई। इसके बाद 2 सितंबर, 2023 को एक दलित छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाई। वह बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) अंतिम वर्ष का छात्र था। इसके बाद 2 नवंबर को BTech अंतिम वर्ष के 23 वर्षीय छात्र ने घर पर आत्महत्या की थी।

With Thanks Reference to: https://www.aajtak.in/education/news/story/student-suicide-in-iit-delhi-mtech-final-year-student-found-hanging-inside-hostel-room-1880803-2024-02-16 and https://npg.news/national/delhi-crime-news-an-mtech-student-committed-suicide-in-the-hostel-of-iit-delhi-dead-body-found-hanging-in-the-room-1260559

Spread the love