Haldwani Volence Update: मस्जिदों में जुमे की नमाज पर रोक, बनभूलपुरा हिंसा के 9वें दिन कर्फ्यू में ढील बढ़ाई गई

Haldwani Violence Update

Haldwani Violence Update: हल्द्वानी में आज जुमे की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की जाएगी. पुलिस प्रशासन की तरफ से मस्जिदों में जुमे की नमाज पर रोक लगाई गई है. हिंसा के 9वें दिन बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में ढील बढ़ाई गई है.

हाइलाइट्स

बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा के बाद आज शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज पर रोक

पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें

हल्द्वानी | Haldwani Violence Update: 8 फरवरी को बुलडोजर एक्शन के खिलाफ हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में भड़की हिंसा के बाद आज शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने पर प्रशासन की तरफ से रोक लगा दी गई है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जुमे की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी. लोग अपने घरों में ही  नमाज पढ़े. साथ ही बनभूलपुरा इलाके में हिंसा के 9वें दिन कर्फ्यू में ढील बढ़ाई गई है.

प्रशासन ने कर्फ्यू वाले इलाके में शुक्रवार को दो की जगह तीन घंटे की ढील रहेगी. लाइन नंबर, किदवई नगर, गफूर बस्ती, मलिक का बगीचा, इंदिरा नगर, शनि बाजार रोड में ढील रहेगी. तीन घंटे तक बनभूलपुरा में जनरल स्टोर खोलने की अनुमति दी गई है. जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग घर से बाहर निकल सकेंगे. बनभूलपुरा में सुबह 8 से 11 बजे तक जरूरी चीजों की दुकान खुलेंगी. गौजाजाली, रेलवे बाजार, FCI में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक छूट रहेगी.

गौरतलब है कि 8 फरवरी को हुई हिंसा में अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस की तरफ की गई है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि अब तक 42 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 9 अन्य आरोपी जो फरार चल रहे हैं उनके खिलाफ कोर्ट से कुर्की का आदेश प्राप्त कर उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है.

हल्द्वानी में हिंसा के बाद हालात हो रहे सामान्य

जिलाधिकारी वंदना सिंह के आदेश से कर्फ्यू लागू है. बता दें कि 8 फरवरी बनभूलपुरा मस्जिद और मदरसा को अवैध बताकर तोड़े जाने पर हिंसा भड़क उठी थी. उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया था. पत्थरबाजी की घटना में दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हुए थे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 6 लोगों की मौत हुई थी. हिंसा के बाद जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगा दिया था. मलिक का बगीचा में मदरसा और इबादतगाह तोड़ने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की थी. नैनीताल हाईकोर्ट ने अतिक्रमण मामले की याचिका पर सुनवाई के लिए 14 फरवरी निर्धारित किया था.

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से छह हफ्तों में जवाब तलब किया है. पुलिस 37 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. एसएसपी नैनीताल ने पुष्टि की है कि हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 37 लोगों को पकड़ा गया है. 130 से अधिक लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. 40 लाइसेंसी हथियार की भी सीज किया गया है. हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक फरार है. गिरफ्तारी के लिए उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है.

जिला प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल

उपद्रवियों की पहचान होने के बाद धर पकड़ जारी है. स्थिति सामान्य होने के बाद बनभूलपुरा से भी जल्द कर्फ्यू हटा लिया जाएगा. हल्द्वानी में अभी भी कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद है. बनभूलपुरा को छोड़कर बाकी सभी जगह के बाजार खुल चुके हैं. मुस्लिम इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है. कर्फ्यू मुक्त इलाकों के लोग भी घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. पुलिस ने बनभूलपुरा को जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद किए हुए हैं. इलाके में बाहरी आवाजाही पर प्रतिबंध है. भारी संख्या में सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात हैं. 

कुमाऊं कमिश्नर सौंपेंगे 15 दिनों में जांच रिपोर्ट

हल्द्वानी मामले में सरकार काफी सख्त दिखाई दे रही है. खुद सीएम धामी हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिला प्रशासन की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बिना तैयारी के अतिक्रमण हटाने जाना और देर शाम में गई कार्रवाई उपद्रव का कारण बनी. मामले की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कर रहे हैं. 15 दिनों में शासन को हल्द्वानी हिंसा की जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/haldwani-haldwani-violence-ban-on-friday-prayer-inside-masjids-curfew-relaxed-in-banbhulpura-area-8073113.html and https://www.abplive.com/states/up-uk/haldwani-violence-curfew-relaxation-2-hours-in-banbhulpura-check-update-ann-2613816

Spread the love