यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 नोटिफिकेशन जारी, upsc.gov.in पर भरें फॉर्म, यहां है PDF

UPSC Civil Service Notification 2024 Released

UPSC Civil Service Notification 2024 Released: सिविल सेवा परीक्षा 2024 यूपीएससी प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन और एप्लिकेशन फॉर्म upsc.gov.in पर आ चुका है। आप आज से ही यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम के लिए upsconline पर अप्लाई कर सकते हैं। IAS, IPS जैसी गवर्नमेंट सर्विस में एंट्री दिलाने वाली ये परीक्षा 26 मई 2024 को होने वाली है।

UPSC Civil Service Notification 2024 Released: यूपीएससी 2024 प्रीलिम्स एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आज 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे के करीब यूपीएससी IAS एग्जाम (सिविल सेवा परीक्षा 2024) का नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रॉसेस भी शुरू कर दिया गया है। एप्लिकेशन फॉर्म upsconline.nic.in पर मौजूद है।

यूपीएससी सीएसई नोटिफिकेशन के साथ ही आयोग इसका एप्लिकेशन फॉर्म भी आ चुका है। अप्लाई करने से पहले आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। लेकिन ध्यान से। इसमें कोई गलती न हो। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अप्लाई करने से पहले upsc civil services notification 2024 pdf ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है। ओटीआर के जरिए ही आपकी आगे की प्रोफाइलिंग होगी।

UPSC Prelims Exam 2024 Date

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन पहले ही 2024 का यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर जारी कर चुका है। इसके अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन आज, बुधवार 14 फरवरी को आएगा। लिंक एक्टिव होते ही आप UPSC Prelims 2024 Apply करने की शुरूआत ऑनलाइन कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। परीक्षा से करीब तीन सप्ताह पहले यूपीएससी एडमिट कार्ड जारी करता है।

इस साल यूपीएससी आईएएस एग्जाम का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न कैसा होगा? जरूरी तारीखें कौन-कौन सी होंगी? एलिजिबिलिटी क्राईटीरिया में कोई बदलाव किया गया है या नहीं? ये सारी डिटेल आपको UPSC Notification में मिलेगी। निर्धारित पैटर्न के अनुसार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। जेनरल स्टडीज 1 और जेनरल स्टडीज 2 पेपर की परीक्षा होती है। इसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स को यूपीएससी मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है, जिसका पैटर्न डिस्क्रिप्टिव होता है।

UPSC Exam 2024: यूपीएससी प्रीलिम्ल 2024 परीक्षा के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन?

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 05 मार्च, 2024 तक आवेदन करने का मौका मिलेगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यूपीएससी कैलेंडर के मुताबिक सभी काम निर्धारित समय पर कर लें. इसके बाद किसी को भी दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. अगर आप इस साल यूपीएससी परीक्षा फॉर्म भरने से चूक गए तो आपको अगले साल तक फिर से इंतजार करना होगा. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही सरकारी एग्जाम की तैयारी भी शुरू कर दें.

With Thanks Reference to: https://navbharattimes.indiatimes.com/education/jobs-junction/upsc-prelims-2024-notification-civil-service-exam-apply-online-at-upsc-gov-in/articleshow/107677718.cms and https://hindi.news18.com/news/jobs/upsc-prelims-2024-notification-upsc-gov-in-ias-exam-date-2024-upsc-cse-notification-8067656.html

Spread the love