Harda Fire Blast: टूटी दीवारें, बिखरा सामान और क्षतिग्रस्त वाहन… खौफनाक हैं हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद की ये तस्वीरें
Harda Fire Blast मध्य प्रदेश के हरदा में मगरधा रोड किनारे बनी पटाखा फैक्ट्री जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अबतक 12 लोगों की जानें जा चुकी हैं। फैक्ट्री ब्लास्ट के एक दिन के बाद सामने आई तस्वीरों को देख आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि हादसा कितना भीषण था।
HIGHLIGHTS
- हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें आई सामने
- फैक्ट्री के आसपास स्थित घरों को पहुंचा नुकसान
- ब्लास्ट की चपेट में आने से कई गाड़ियां हुई जलकर खाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Harda Fire Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में मगरधा रोड किनारे बनी पटाखा फैक्ट्री जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अबतक 12 लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि 170 से अधिक घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। फैक्ट्री ब्लास्ट के एक दिन के बाद सामने आई तस्वीरों को देख आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि हादसा कितना भीषण था।
हरदा की पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

ब्लास्ट की चपेट से इलाके में मौजूद आम के पेड़ भी नहीं बच पाए, जो इस धमाके में पूरी तरह जलकर सूख गए हैं।

फैक्ट्री के आसपास मौजूद खेत में जहां तक नजर जा रही है, सिर्फ मलबा ही दिखाई दे रहा है।
.jpeg)
टीन की टूटी हुई चादरें, लोहे के एंगल सहित फैक्ट्री के अंदर का अन्य सामान बिखरा पड़ा है।
.jpeg)
फैक्ट्री ब्लास्ट के कारण एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

फैक्ट्री से सटा हुआ गेहूं का खेत एक मालबे के ढेर में तबदील हो गया है।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के पिकअप वाहन में बारूद भरा हुआ था, जो इस धमाके में तबाह हो गया है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण टीन, लोहे के पाइप और पटाखे के पैकेट सड़क किनारे बिखरे पड़े हैं।
.jpeg)
फैक्ट्री से उड़ कर आए पत्थरों से घरों को नुकसान पहुंचा है।

आपको बता दें कि फैक्ट्री में मंगलवार सुबह ब्लास्ट हुआ था। इस दौरान सैकड़ों की तादात में श्रमिक फैक्ट्री में मौजूद थे। इस हादसे में एक दर्जन की मौत हो गई है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज घटनास्थल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह घायलों से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मोदी ने कहा कि जो घायल हुए हैं, उनके जल्द से जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन सबको मदद पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

सड़क किनारे पड़ी हैं लाशें
हादसे के बाद पास की सड़क पर वाहन उछलकर दूर गिर गए। कुछ लोगों की मौत सड़क पर ही हो गई। उनकी लाशें सड़क किनारे पड़ी है। हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मौतों की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है। हमारा फोकस बचाव एवं राहत कार्यों पर है।
100 से ज्यादा घर खाली कराए
पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट के बाद आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई। फैक्टरी के आसपास सड़क पर कुछ शव पड़े दिखे हैं। 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। धमाके की चपेट से पास की सड़क पर चल रहे वाहन भी कुछ दूरी तक उछल गए। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। फैक्टरी से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है।
हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर
हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया है। पटाखा फैक्टरी के घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाने की तैयारी है। पटाखा फैक्टरी के विस्फोट में घायल कुछ लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है
खंडवा, नर्मदापुरम से एंबुलेंस रवाना
हादसा इतना बड़ा है कि हरदा जिले की एंबुलेंस कम पड़ गई। नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर और खंडवा समेत सात जिलों से एंबुलेंस हरदा के लिए रवाना हुई। भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों के साथ ही भोपाल के एम्स और आसपास के जिलों के अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा की घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्भोस पाल में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है होशंगाबाद सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं, तथा 50 और पहुंच रही है। भोपाल इंदौर बैतूल, होशंगाबाद, भेरूंदा, रेहटी सहित अन्य नगरीय निकायों तथा संस्थाओं से फायर ब्रिगेड हरदा भेजे जा रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, प्रमुख सचिन नगरीय प्रशासन एवं विकास नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेंद्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जांच के आदेश, गृह सचिव करेंगे जांच
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना दुखद है। सरकार पूरी मुस्तैदी से बचाव एवं राहत कार्यों में लगी है। प्रति परिवार चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। जांच के आदेश दिए गए हैं। गृह सचिव खुद जांच कर मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे। इसमें दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
मंत्री श्री @udaypratapmp जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड…— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 6, 2024
हरदा विधायक ने की भावुक अपील
हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने ने हादसे पर दुख जताते हुए भावुक अपील की। उन्होंने हरदा की जनता से अपील की कि अपने वाहन लेकर अस्पताल पहुंचे। घायलों को भोपाल या बड़े शहरों में शिफ्ट करने में मदद करें।
बचाव एवं राहत कार्य के लिए समिति गठित
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बचाव एवं राहत कार्य के लिए समिति गठित की गई है। समिति का अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान को बनाया गया है। उनके अलावा अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार और एडीजी आलोक रंजन को भी समिति में रखा गया है।

कांग्रेस ने भी बनाई जांच समिति
हरदा हादसे को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने हरदा विधायक रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इस समिति में टिमरनी विधायक अभिजीत शाह भी शामिल रहेंगे। यह समिति बैरागढ़ मगरधा रोड स्थित फैक्टरी में विस्फोट होने से जन-धन की हानि की जांच करेगी और तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
शिवराज, कमलनाथ, पटेल समेत कई नेताओं ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने हरदा के हादसे पर दुख जताया है। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राज्य शासन सभी का सहयोग लेकर अधिक से अधिक पीड़ित परिवारों को मदद करें। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त और कठोर निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं। जिस पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, वह वैध थी या अवैध थी, इसकी प्रशासन जांच करेगा। हादसे के क्या कारण रहे, इसका जिम्मेदार कौन है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई प्रशासन करेगा।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 6, 2024


With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/news/national-harda-fire-blast-explosion-in-cracker-factory-broken-walls-scattered-goods-and-damaged-vehicles-see-the-pictures-of-horrific-blast-23647372.html and https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/harda/mp-news-fire-in-cracker-factory-in-harda-after-several-blast-several-injured-2024-02-06