अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव समेत AAP नेताओं से जुड़े 10 ठिकानों पर ED (ईडी) की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार एक्शन में है। ताजा मामले में आज मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिवा और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ली हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार एक्शन में है। ताजा मामले में आज मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिवा निजी सचिव विभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ली हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 10 परिसरों को शामिल किया गया है। विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

खुद आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि उनके नेताओं के घर पर सुबह से ही ईडी की रेड जारी है.

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की है. बता दें कि आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ईडी का यह एक्शन दिखा है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने 10 बजे बड़ा खुलासा करने का दावा किया है.

सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम 10 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के घर पर भी छापेमारी जारी है. साथ ही जल बोर्ड के पूर्व मेंबर रहे शलभ कुमार के घर पर भी तलाशी अभियान जारी है. बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उससे जुड़े नेताओं के घर पर ईडी का एक्शन जारी है.

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-ed-searches-against-arvind-kejriwal-personal-secretary-as-part-of-money-laundering-probe-23646594.html and https://hindi.news18.com/news/nation/ed-raids-aap-leaders-in-delhi-arvind-kejriwal-govt-money-laundering-case-8046035.html

Spread the love