Baddi Factory Fire: ‘आधी छुट्टी को लौटूंगी, जन्मदिन के लिए केक लेकर आऊंगी’, 6 साल के बेटे को मां का इंतजार
Baddi Factory Fire: फैक्ट्री में भीषण आग मामले के चौथे दिन भी एनडीआरएफ की टीम फिर से रेस्क्यू ऑपकेशन शुरू करेगी. हालांकि, फैक्ट्री के भवन को अनसेफ घोषित किया गया है. पूरी फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में मलबा जम चुका है.
बद्दी. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में परफ्यूम फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 47 लोगों को ट्रैस किया गया है. जिनमें से 31 का इलाज अस्पातल में चल रहा है. वहीं, चार लोग अब भी लापता हैं, जिनके बारे में अग्निकांड के चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. चंबा की महिला चंपो देवी का भी कोई सुराग नहीं मिला है. महिला के बेटे के अग्निकाड के दिन जन्मदिन था और वह घर पर यह कहकर गई थी कि आधी ड्यूटी के बाद घर लौटेगी. साथ ही बाजार से बेटे के जन्मदिन का केक भी लाएगी, लेकिन महिला का अब तक पता नहीं चल पाया है.
चंबा तहसील के डाकघर कांडला के गांव बडोह चंपो देवी रहने वाली है. उसका पति भी बद्दी में एक अन्य फैक्ट्री में काम करता थ. चंपो के दो बच्चे है. घटना वाले दिन यानी शुक्रवार को चंपों के 6 साल के बेटे का जन्म दिन था. चंपो ने बेटे से कहा कि वो उस दिन लंच पर 2 बजे छुटटी करके आ जाएगी. महिला का पति अन्य फार्मा कंपनी में काम करता है.
हादसे के बाद उसके पति ने कंपनी और अस्पतालों में संपर्क किया, लेकिन चंपो देवी का कोई पता नहीं चला. चंपो के पति सर्वदयाल लगातार पत्नी की तलाश में मौके पर डटे हुए हैं. सर्वदयाल ने बताया कि हमें पता चला है कि पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बता दें कि पांच में चार शवों की पहचान हो चुकी है. लेकिन एक शव की पहचान बाकी है. अन्य चार मृतकों में तीन उत्तर प्रदेश और एक हरियाणा के पंचकूला से हैं और सभी महिलाएं हैं. हिमाचल पुलिस ने हेल्पलाइन 01795245800 नंबर भी जारी किया है.
मंत्री आ जा आएंगे बद्दी
फैक्ट्री में भीषण आग मामले के चौथे दिन भी एनडीआरएफ की टीम फिर से रेस्क्यू ऑपकेशन शुरू करेगी. हालांकि, फैक्ट्री के भवन को अनसेफ घोषित किया गया है. पूरी फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में मलबा जम चुका है. उधर, प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज 12 बजे बद्दी पहुंचे. झाडमाजरी में स्थित बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन के कार्यालय में उद्योग मंत्री अधिकारियों से बैठक करेंगे.
बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री अग्निकांड से खौल रहा लोगों का खून, मारे गए और घायलों को मुआवजा देने की मांग की; हादसे में गई पांच की जान
Baddi Fire Factory News झांडमाजरी बद्दी स्थित अरोमा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के मृतकों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग उठी है। भारतीय मजदूर संघ हिमाचल ने इस हादसे पर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त की है। नेताओं ने कहा कि यह घटना उद्योग सरकार व संबंधित विभाग तीनों की है। उद्योग में अग्निशमन के उपकरण तक नहीं लगे हुए थे।
HIGHLIGHTS
- बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री अग्निकांड से खौल रहा लोगों का खून
- मारे गए और घायलों को मुआवजा देने की मांग की
- अग्निकांड की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की
जागरण संवाददाता, शिमला। Baddi Fire Factory News: झांडमाजरी बद्दी स्थित अरोमा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के मृतकों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग उठी है। भारतीय मजदूर संघ हिमाचल ने इस हादसे पर गहरा दुख व संवेदना व्यक्त की है। आग मे झूलझे हुए कामगारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
अग्निकांड की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व प्रदेश महामंत्री यशपाल हेटा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की हैं कि इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करें। प्रेस को जारी ब्यान में उक्त नेताओं ने कहा कि यह घटना बहुत ही दिल दहलाने वाली थी।
उद्योग में सुरक्षा मानकों को किया गया दरकिनार
नेताओं ने कहा कि यह घटना उद्योग, सरकार व संबंधित विभाग तीनों की है। उद्योग में 100 से अधिक कामगार काम कर रहे हैं लेकिन फाईमर हाइड्रेंट और अग्निशमन के उपकरण तक नहीं लगे हुए थे। यहां तक की आपातकालीन दरवाजा तक नहीं था। उद्योग ने इन सभी चीजों की व्यवस्था की होती तो काफी लोगों की जान बच सकती थी।
ऊना की पटाखे की फैक्ट्री में भी हो चुका है ऐसा अग्निकांड
सोचने वाली बात है कि जब यह भवन सरकार के मापदंडों के अनुसार नही बना था तो इसमें उद्योग चलाने की अनुमति कैसे दे दी। ऐसी घटना पहले ऊना जिला में भी पटाखे की फैक्ट्री में हो चुकी है, लेकिन सरकार वह उद्योग विभाग ने इस घटना से भी सबक नहीं सीखा। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व प्रदेश महामंत्री यशपाल हेटा सुखविंदर सुक्खू से मांग की है कि इस मामले में जल्द कोई निर्णय लें।
With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/himachal-pradesh/shimla-baddi-perfume-factory-fire-mother-gone-to-bring-cake-for-son-birther-still-missing-inside-factory-chamba-women-champo-devi-8042838.html and https://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-demands-compensation-to-those-killed-and-injured-in-baddi-perfume-factory-fire-five-lost-their-lives-in-the-accident-23645346.html