Live 75th Republic Day 2024: वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम, देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों को दी श्रद्धांजलि; थोड़ी देर में शुरू होगी परेड
Live 75th Republic Day 2024: वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम, देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वालों को दी श्रद्धांजलि; थोड़ी देर में शुरू होगी परेड
HIGHLIGHTS
- पूरे देश में 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न।
- कर्तव्य पथ पर दिखेगी विविधता की झांकी।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे मुख्य अतिथि।
Live 75th Republic Day 2024 PM Modi Speech and Parade: गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा। देश की महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित इस भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरा देश आज 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। साल 2024 का गणतंत्र दिवस कई मायनों में अलग है। इस बार कर्तव्य पथ पर विविधता की झांकी के साथ-साथ देश के शौर्य की झलक भी देखने को मिलेगी। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Republic Day Parade: पैन, पानी की बोतल, कैमरा… जानिए 26 जनवरी परेड में किन-किन चीजों पर पाबंदी
26 January Parade: अगर आप भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लीजिए। दिल्ली पुलिस ने परेड में कुछ चीजों पर बैन लगाया है। आप अपने साथ इन चीजों को लेकर परेड में नहीं जा सकते। इसमें पैन, टैबलेट और पानी की बोलत शामिल है।
क्या-क्या लेकर नहीं जा सकते?
- परेड में आप खाने-पीने की चीजें जैसे स्नैक्स, केचप या सॉस अपने साथ नहीं ले जा सकते।
- थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन
- थैला, बैग, ब्रीफकेस और पैन
- रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर
- कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम
- डिजिटल डायरी, लैपटॉप, कंम्यूटर, आई-पैड, टैबलेट
- रिमोट कंट्रोल वाली कार चाबी
- सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, दियासलाई
- शराब, इत्र, स्प्रे, एरोसोल/जेल/पेस्ट
- खंजर, तलवार, आरी, ड्रिल, हथौड़ा, नुकीला हथियार, पेचकस और स्क्रू ड्राइवर
- छाता, खिलौना पिस्तौल और गोला बारूद
- चाकू, कैंची, रेजर, ब्लेड, तार
- हथियार और बारूद, पटाखे, फ्लेयर और किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री
- ज्वलनशील पदार्थ, रसायन, ईंधन और अन्य खतरनाक वस्तुएं

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/news/national-live-75th-republic-day-2024-parade-pm-modi-speech-at-rajpath-india-bravery-to-be-seen-on-kartavya-path-emmanuel-macron-chief-guest-lb-23638411.html and https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/26-january-republic-day-parade-kartavya-path-know-the-ban-items/articleshow/107068267.cms