Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर घमासान, आधी रात को खुला हाईकोर्ट, जज के घर पर हुई सुनवाई

Chandigarh Mayor Elections

Chandigarh Mayor Elections: चंडीगढ़ में मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर के पद के लिए 18 जनवरी को चुनाव होगा. इस चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन हुआ है.

चंडीगढ़. देश के सबसे खूबसूरत शहर चंडीगढ़ में मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Elections 2024) का घमासान पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया. आलम यह हुआ है कि आधी रात को मामले में सुनवाई और कोर्ट ने बुधवार को फिर से सुनवाई के आदेश दिए हैं.  मामला कांग्रेस नेता को पुलिस की तरफ से नजरबंद करने के आरोपों से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार,  कांग्रेस के पार्षद और मेयर पद से नामांकन वापिस ले चुके जसबीर सिंह को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है. देर रात हाईकोर्ट के जस्टिस आलोक जैन के घर याचिका पर सुनवाई हुई.

दरअसल, चंडीगढ़ कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट से मांग की गई है कि जसबीर सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने अवैध तरीके से बंधक बनाया हुआ है. पुलिस जसबीर को उनके होटल से बाहर नहीं जाने दे रही. कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस के वकील से 17 जनवरी शाम तक डिटेल रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि, सुनवाई के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन के वकील ने बंधक बनाए जाने की बात को नकारा है. कोर्ट ने कहा कि अगर जसबीर सिंह को डिटेन किया गया है तो कारण बताया जाए. बुधवार शाम 5 बजे फिर से मामले में सुनवाई होगी.

कांग्रेस नेताओं को मिलने से रोका

उधर, पूरे मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता जसबीर बंटी के घर मिलने पहुंचे थे. लेकिन, पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को बंटी से मिलने नहीं दिया. इस दौरान पवन बंसल ने कहा कि बीजेपी की यही फितरत है कि किसी भी तरह दूसरे काउंसलर या दूसरे पार्टी के लोगों को अपने में मिलाकर बहुमत हासिल करें और मेयर इलेक्शन में यही किया जा रहा है. भाजपा किसी भी टाइम बंटी को पहले बहला-फुसला कर ले जा सकती है.

कल होगा चुनाव

बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर, डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर के पद के लिए 18 जनवरी को चुनाव होगा. इस चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन हुआ है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास कुल 20 वोट हैं. जबकि भाजपा के पास 15 वोट हैं.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/haryana/chandigarh-city-chandigarh-mayors-election-punjab-and-haryana-high-court-opens-at-mid-night-congress-alleged-police-detained-its-councilors-7991518.html

Spread the love