BPSC 68th Result: टॉप 10 में 6 महिलाएं, जानिए टॉपरों को मिला कौन सा विभाग

BPSC 68th Result

BPSC 68th Combined Competitive Exam Result: इस बार प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं. प्रियांगी रेवेन्यू ऑफिसर बनी हैं. टॉपरों की लिस्ट में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा. इस बार टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. 

सच्चिदानन्द, पटना. BPSC 68th संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 867 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया था. इनमें 817 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें 322 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं. प्रियांगी रेवेन्यू ऑफिसर बनी हैं. टॉपरों की लिस्ट में महिला अभ्यर्थियों का दबदबा रहा. इस बार टॉप 10 में 6 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. आपको बता दें कि मुख्य लिखित परीक्षा में बदलाव किया गया था. इसमें सामान्य हिंदी और ऑप्शनल विषय का पेपर 100 अंक का था. वहीं, सामान्य अध्ययन पेपर 1 और 2 तीन सौ अंक का था. इस बार निबंध का पेपर भी 300 अंक का था. इन सभी परीक्षा के लिए 3 घंटे निर्धारित की गई थी.

टॉपरों को मिला यह डिपार्टमेंट
इस परीक्षा में टॉपर रहीं प्रियांगी मेहता रेवेन्यू ऑफिसर बनी हैं. जबकि, सेकेंड टॉपर अनुभव सब रजिस्ट्रार बने हैं. थर्ड टॉपर प्रेरणा सिंह बिहार पुलिस में डीएसपी बनी हैं. चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवें पर सौरभ रंजन, छठे पर आसिम खान, सातवें पर अंजली प्रभा हैं, सभी सब रजिस्ट्रार का पद संभालेंगे. आठवें स्थान पर अनुकृति मिश्रा, नौवें पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मीमांशा रही हैं. ये राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर का पद संभालेंगी.

ऐसे तैयार हुई मेरिट लिस्ट
BPSC 68वीं मुख्य लिखित परीक्षा में करीब 3500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसमें 867 अभ्यर्थीयों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ था. इनमे से इंटरव्यू में 817 अभ्यर्थी ही शामिल हुए. जबकि इंटरव्यू में शामिल 05 उम्मीदवारों के प्रारंभिक एवं मुख्य (लिखित) परीक्षाओं के परीक्षाफल रद्द कर दिए गए.

शेष 812 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक और इन्टरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़ कर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई.इस मेरिट लिस्ट में दो या अधिक उम्मीदवारों के कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में मुख्य परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, मुख्य परीक्षा का प्राप्तांक समान होने पर निबन्ध विषय में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार, निबन्ध विषय का अंक समान होने की स्थिति में जन्म तिथि के अनुसार अधिक उम्र वाले उम्मीदवार तथा जन्म तिथि समान होने पर जिस उम्मीदवार का नाम देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार पहले आता हो, उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर रखा गया है.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/career/bpsc-exam-06-women-in-top-10-allotted-departments-know-which-department-the-toppers-got-7988396.html

Spread the love