इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे हैं ये ‘ताकतवर इंसान’, भेजा गया खास न्योता
Chief Guest at Republic Day Celebrations: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह-2024 में मुख्य अतिथि हो सकते हैं. भारत की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाए जाने के लिए आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है.
नई दिल्ली. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) गणतंत्र दिवस समारोह-2024 (Republic Day-2024) में मुख्य अतिथि हो सकते हैं. इस वक्त भारत और फ्रांस के बीच मैक्रों के भारत दौरे के बारे में बातचीत जारी है. भारत की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाए जाने के लिए आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. इसी साल 2023 में फ्रांस के बस्तील डे समारोह पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुख्य अतिथि थे. कोविड महामारी के कारण 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोई मुख्य अतिथि नहीं बुलाया गया था. 26 जनवरी को इस कार्यक्रम में फ्रांस के किसी राष्ट्रपति को छठी बार आमंत्रित किया गया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मौके पर आमंत्रित किया जाना दोनों देशों के बीच विकसित हुई मजबूत निकटता और भरोसे को दर्शाता है. भारत का गणतंत्र दिवस समारोह राजनयिक संबंधों को पेश करने और सेनाओं की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में काम करता है. पहले के गणतंत्र दिवस परेड की एक उल्लेखनीय विशेषता राफेल जेट्स का एयर शो रहा था. जो भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग की मिसाल को सामने लाता है.
इसी तरह भारतीय वायु सेना के राफेल जेट 14 जुलाई को पेरिस में परेड के दौरान फ्लाईपास्ट का हिस्सा बने. भारतीय सेनाओं की 269 सदस्यीय टुकड़ी ने भी पेरिस में ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर मार्च किया. फ्रांस को भारत के गणतंत्र दिवस परेड के लिए सबसे अधिक संख्या में मुख्य अतिथि का निमंत्रण हासिल करने वाले एकमात्र देश का गौरव हासिल है. 1976 में फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होने वाले पहले फ्रांसीसी नेता बने थे. इसके बाद 1980 में फ्रांसीसी राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कार्ड डी’एस्टेंग, 1998 में राष्ट्रपति जैक्स शिराक, 2008 में राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी और 2016 में राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को निमंत्रण दिया गया.
इससे पहले भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मीडिया को जानकारी दी थी कि भारत ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को निमंत्रण दिया था, लेकिन यह दौरा संभव नहीं हो सका. अमेरिका ने राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण को स्वीकार करने में असमर्थता का कोई विशेष कारण नहीं बताया है. संभावित कारणों में पहले से तय स्टेट ऑफ द यूनियन के मौके पर भाषण और कई घरेलू प्रतिबद्धताएं शामिल हैं. जिसने बाइडेन को नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की दिल्ली की यात्रा करने में असमर्थता के कारण यहां होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन को भी स्थगित करना पड़ा.
With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/french-president-emmanuel-macron-may-be-the-chief-guest-at-republic-day-celebrations-in-2024-7921689.html