Dawood Ibrahim Hospitalised: आखिर भारत के दुश्मन दाऊद इब्राहिम को क्या हो गया, पाकिस्तान के अस्पताल में कब से है भर्ती?

Dawood Ibrahim

Underwordl Don Dawood Ibrahim News: दाऊद इब्राहिम बीते दो दिनों से कराची के एक अस्पताल में भर्ती है और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. दावा किया गया है कि दाऊद को किसी ने जहर दिया है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. दाऊद को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और तरह-तरह की अटकलें हैं.

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का मोस्ट वॉन्टेड दुश्मन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दावा किया जा रहा है कि भारत की नजर से छिपकर पाकिस्तान में रह रहे दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है, जिसके बाद उसकी हालत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दाऊद इब्राहिम बीते दो दिनों से कराची के एक अस्पताल में भर्ती है और उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. दावा किया गया है कि दाऊद को किसी ने जहर दिया है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है. दाऊद को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और तरह-तरह की अटकलें हैं.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम की तबीयत को लेकर भले ही सोमवार को जानकारी सामने आई है, मगर वह बीते दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है. दाऊद इब्राहिम को अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है और वह अपने फ्लोर पर इकलौता मरीज है. केवल शीर्ष अस्पताल अधिकारियों और उसके करीबी परिवार के सदस्यों को ही मंजिल तक पहुंचने की इजाजत है.

दाऊद इब्राहिम की जहर देने से तबीयत खराब हुई है या इसकी कोई और वजह है, यह स्पष्ट तौर पर अब तक सामने नहीं आ पाई है. मगर ट्विटर से लेकर मीडिया रिपोर्ट में यही दावा किया जा रहा है कि दाऊद को किसी ने जहर दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भगोड़ा दाऊद इब्राहिम पिछले काफी समय से कराची में रह रहा है. भारत के सबसे मोस्टवांटेड अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम संगठित अपराध, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं, वह 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए.

फिलहाल, मुंबई पुलिस समेत भारतीय जांच एजेंसियां दाऊद से जुड़े इस नए अपडेट पर अधिक जानकारी जुटाने में जुट गई हैं. इससे पहले जनवरी में दाऊद की बहन हसीना पार्कर के बेटे ने एनआईए को बताया था कि दूसरी शादी के बाद से ही दाऊद इब्राहिम कराची में रह रहा है. एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अपने आरोप पत्र में यह भी सुझाव दिया कि दाऊद और उसके शीर्ष सहयोगी पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे को नियंत्रित करते हैं.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/world/underworld-don-dawood-ibrahim-hospitalized-in-karachi-pakistan-why-admitted-in-hospital-7910420.html

Spread the love