Toughest Exams: भारत के सबसे कठिन एग्जाम, तैयारी में लग जाते हैं कई साल, पास करके बन जाएगी लाइफ

Toughest Exams in India

Toughest Exams in India Ranking: अगर आप स्कूल-कॉलेज की परीक्षाओं से ही डर गए हैं तो जरा ठहर जाइए. भारत की कई परीक्षाओं को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की भी सबसे कठिन परीक्षाओं की श्रेणी में रखा गया है. इन्हें पास करके देश के टॉप संस्थानों में एडमिशन मिल सकता है और साथ ही सरकारी नौकरी भी सुरक्षित हो सकती है. जानिए भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में.

Toughest Exams in India: भारत के टॉप कॉलेजों में एडमिशन हासिल करना आसान नहीं है. इसके लिए प्रतियोगी परीक्षा को पास करके उसकी कट ऑफ लिस्ट में जगह बनानी पड़ती है. जब किसी संस्थान में एडमिशन लेना इतना कठिन है तो सरकारी नौकरी के बारे में तो पूछिए ही मत. भारत की कई प्रतियोगी परीक्षाओं को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है. जानिए आईआईटी, आईआईएम में एडमिशन के साथ ही आईएएस अफसर बनने तक के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है.

Unsplash

JEE Exam: जेईई परीक्षा दो चरणों में होती है- जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड. इसे दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा का दर्जा दिया गया है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन देते हैं. यह परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है (Competitive Exams after 12th). इसमें सफल होकर आईआईटी, एनआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन हासिल किया जा सकता है.

News18

UPSC Exam: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करके सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं (Sarkari Naukri). यूपीएससी सीएसई परीक्षा दुनिया की तीसरी सबसे कठिन परीक्षा है. आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस अफसर बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा पास करना अनिवार्य है. यूपीएससी परीक्षा 3 चरणों में होती है. कई बार उम्मीदवारों को इसमें सफल होने में कई साल भी लग जाते हैं.

News18

NEET Exam: भारत में हर साल लाखों युवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा देते हैं (Medical Entrance Exam). नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है. इसमें सफल होने के लिए स्टूडेंट्स 9वीं, 10वीं क्लास से ही कोचिंग क्लास जाना शुरू कर देते हैं. कोटा में भारत के टॉप मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम कोचिंग सेंटर हैं (Coaching Classes in Kota).

File Photo

GATE Exam: गेट परीक्षा दुनिया की 8वीं सबसे कठिन परीक्षा है (World’s Toughest Exam). इसे पास करके भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों के एमटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं (MTech Course Admission). सिर्फ यही नहीं, कुछ सरकारी नौकरियों में भी गेट एग्जाम स्कोर मांगा जाता है. गेट परीक्षा का स्तर काफी कठिन होता है और हर साल लाखों परीक्षार्थियों में से सीमित उम्मीदवार ही इसमें पास हो पाते हैं.

News18

CLAT Exam: भारत में 26 एनएलयू यानी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैं. इनमें एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. एलएलबी और एलएलएम, दोनों कोर्सेस के लिए क्लैट परीक्षा (Common Law Admission Test) देना अनिवार्य है. क्लैट में पास होने के लिए रीजनिंग और करेंट अफेयर्स के साथ ही अंग्रेजी पर भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए.इसके साथ ही बेसिक लीगल टर्म्स भी अच्छी तरह से पता होने चाहिए.

File Photo

CAT Exam: बीते कुछ दशकों से युवाओं में एमबीए करने का क्रेज बढ़ गया है (MBA Entrance Exam). एमबीए के लिए आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को बेस्ट संस्थान माना जाता है. आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा देना जरूरी है (IIM Admission). कॉमन एडमिशन टेस्ट स्कोर के जरिए भारत के टॉप बिजनेस स्कूलों में भी दाखिला मिल सकता है. इस साल लाखों परीक्षार्थियों ने कैट परीक्षा दी थी.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/photogallery/career/toughest-exams-in-india-ranking-upsc-exam-for-sarkari-naukri-jee-neet-gate-clat-cat-exam-7864150-page-2.html

Spread the love