क्या आपने भी देखा है चांद के पास चमकता यह तारा? सच जानकर उड़ जाएंगे होश, पृथ्वी से भी बड़ी है यह अनोखी चीज

Jupiter

Brightest Star Next To Moon Is Jupiter: रात के समय आसमान में चांद के पास हमेशा एक तारा जगमगाता दिखता है. सूरज डूबने के साथ ही यह भी चांद के साथ नजर आने लगता है. इसके दिखाई देने का समय रात 7:49 बजे का है. लेकिन सच यह है कि वह कोई तारा नहीं, बल्कि एक ग्रह है.

हाइलाइट्स

रात के आकाश में चंद्रमा के बगल में सबसे चमकीली वस्तु कोई तारा नहीं है.
यह हमारे सौरमंडल का बृहस्पति ग्रह है.
इस साल बृहस्पति की चमक चरम पर होगी.

Brightest Star Next To Moon Is Jupiter: रात में चांद के पास हमेशा एक तारा जगमगाता दिखता है. जैसे ही सूरज डूबता है तो वह भी चांद के साथ नजर आने लगता है. लेकिन सच यह है कि वह कोई तारा नहीं, बल्कि एक ग्रह है, जिसका नाम बृहस्पति यानी जुपिटर है. आसमान में इसके दिखाई देने का समय 7:49 बजे का है. बृहस्पति, हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. वैज्ञानिकों को ये अपने आकार के कारण हमेशा आकर्षित करता रहा है. यह पृथ्वी से लगभग 318 गुना अधिक द्रव्यमान और लगभग 1320 गुना अधिक बड़ा है.

बृहस्पति मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम गैस से बना है. विशाल बृहस्पति आश्चर्यजनक गति से घुमता है, जिससे यह सौर मंडल में सबसे तेज घूमने वाला ग्रह माना जाता है. लगभग हर 10 घंटे में अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा करते हुए, बृहस्पति का सौर दिन सभी ग्रहों में सबसे छोटा होता है.

इस साल बृहस्पति की चमक चरम पर होगी
बृहस्पति लगभग हर 399 दिन या लगभग 13 महीने में अपने जगह के विपरीत जगह पहुंच जाता है. इस वर्ष, ग्रह 3 नवंबर, 2023 को इस चरण में पहुंचेगा. इस अवधि के दौरान, बृहस्पति पृथ्वी के सबसे निकटतम बिंदु पर होगा, जिससे यह और अधिक चमकीला दिखाई देगा.

सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा पूरी करने में लगते हैं 12 साल
बता दें कि दूरबीन के बिना भी बृहस्पति को आंखों से देखा जा सकता है. हालांकि दूरबीन से आप उसका विस्तृत दृश्य देख सकेंगे. 1610 में गैलीलियो द्वारा बृहस्पति के 4 बड़े चंद्रमा खोजे गए थे, इसी कारण वह अधिक चमकता है. पृथ्वी से निकटता के बावजूद, बृहस्पति आश्चर्यजनक दूरी पर बना हुआ है. सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा पूरी करने में इसे लगभग 4331 दिन यानी 12 साल लग जाते हैं.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/jupiter-shines-next-to-moon-it-is-not-star-which-we-observe-7792083.html

Spread the love